प्रदेशमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र: ड्रग्स मामले में दामाद समीर की गिरफ्तारी पर बोले नवाब मलिक, कहा- कानून से ऊपर कोई नहीं

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को ड्रग्स मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया है। ट्विटर पर इस एनसीपी नेता ने लिखा है कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और इसकी बिना किसी भेदभाव के जांच होनी चाहिए, कानून अपना उचित कदम उठाएगा और न्याय होगा। बता दें की नवाब मलिक के दामाद समीर खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बुधवार को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनसीबी को समीर खान और एक अन्‍य आरोपी के बीच 20 हजार रुपये के ऑनलाइन लेन देन का पता चला था। इस मामले में  ब्रिटिश नागरिक करण सजनी और दो अन्य को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था। मलिक ने ट्वीट कर कहा, “कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और इसे बिना किसी भेदभाव के लागू किया जाना चाहिए। कानून अपना काम करेगा और न्याय होगा।”अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा, ” मैं न्यायपालिका का सम्मान करता हूं  और इसमें विश्वास रखता हूं।

गौरतलब है कि ड्रग्स मामले को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)ने जांच और तेज कर दी है। एनसीपी नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान की बुधवार को हुई गिरफ्तारी के बाद एनसीबी की टीमें लगातार छापामारी कर रही है। बुधवार को पूछताछ के बाद ही समीर खान को हिरासत में लिया गया था। उसे आज अदालत में पेश किया जाएगा, उससे पहले समीर खान को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही ड्रग्स मामले की शुरुआत हो गई थी जिसे लेकर एनसीबी लगातार जांच पड़ताल कर रही है। इस मामले में बॉलीवुड के कई स्‍टार्स शक के दायरे में हैं जिसे लेकर एनसीबी उनके घर और ठिकानों पर छापामारी कर चुकी है।

 

Related Articles

Back to top button