ASAMLIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशव्यापार

यूको बैंक ने ग्राहकों को दी कुछ राहत ब्याज दरों में 0.40 फीसदी कटौती। ….

यूको बैंक ने अपने ग्राहकों को कुछ राहत देते हुए कर्ज की दरों में कटौती की है. यूको बैंक ने रेपो दर आधारित लोन की ब्याज दर में 0.40 फीसदी कटौती कर इसे 6.90 फीसदी पर ला दिया है बैंक की यह कटौती रिजर्व बैंक द्वारा हाल ही में रेपो दर में की गई कटौती का फायदा ग्राहकों को पहुंचाने वाला कदम है. बैंक ने कहा है कि इस कटौती के बाद बैंक का रिटेल और एमएसएमई कर्ज भी 0.40 फीसदी सस्ता होगा. हालांकि, बैंक ने डिपॉजिट दरों में किसी तरह के बदलाव की जानकारी नहीं दी है एक मार्च के बाद से बैंकों ने अब तक छह लाख करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी है. इसमें से यूको बैंक ने 15,000 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी है जिसमें से 12,000 करोड़ का कर्ज बांट भी दिया गया है.

बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उसके 1.36 लाख ग्राहकों को फायदा पहुंचा है सरकार चाहती है कि बैंक अपनी ब्याज दरों को कम करें ताकि कर्ज सस्ता हो और अर्थव्यवस्था में गतिविधियां तेज हों. कोरोना वायरस के कारण अर्थव्यवस्था की गति पिछले कुछ महीनों में काफी धीमी पड़ गई आपको बता दें कि पिछले शुक्रवार को रिजर्व बैंक ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में 0.40 फीसदी की कटौती करने का एलान किया था. रेपो रेट को 4.4 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी पर लाया गया था और रिवर्स रेपो रेट को 3.75 फीसदी से कम करके 3.35 फीसदी पर लाया गया था. रिजर्व बैंक के फैसले के बाद ये माना जा रहा था कि इन ब्याज दरों में कटौती का फायदा बैंक अपने ग्राहकों को देंगे और इसी दिशा में यूको बैंक ने अपने ग्राहकों को राहत दी है.

Related Articles

Back to top button