LIVE TVMain Slideदेशप्रदेशसाहित्य

राजस्थान में ईसीजी टेक्नीशियन की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी ऐसे करे आवेदन

राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल स्टाफ सलेक्शन बोर्ड ने 195 ईसीजी टेक्नीशियन की भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है.

ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे अपना ऑनलाइन आवेदन लास्ट डेट 04 सितम्बर 2020 तक सबमिट कर दें.

ऑनलाइन आवेदन और आवेदन शुल्क जमा करने की स्टार्टिंग डेट- 06-08-2020 से.
ऑनलाइन आवेदन और आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट- 04-09-2020 की रात्रि 12:00 बजे तक.

ईसीजी टेक्नीशियन के लिए कुल- 195 पद

शैक्षिक योग्यता- आवेदन के लिए वही अभ्यर्थी पात्र माना जाएगा जिसने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से सीनियर सेकंड्री (साइंस/मैथ्स) की परीक्षा पास किया हो और ईसीजी टेक्नीशियन का दो साल का डिप्लोमा किया हो.

उम्र – आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 01 जनवरी 2021 के मुताबिक कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 40 साल होनी चाहिए.

आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट राजस्थान गवर्नमेंट के गाइड लाइन के मुताबिक प्रदान किया जाएगा.

आवेदन शुल्क- जनरल और ओबीसी (क्रीमी लेयर) के अभ्यर्थियों के लिए 450/- रुपये, राजस्थान स्टेट के बीसी और ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) के लिए 350/-रुपये और राजस्थान स्टेट के एससी / एसटी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250/- रुपये तय किया गया है.

चयन प्रक्रिया- पात्र एवं योग्य अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें- इन पदों पर केवल ऑनलाइन मोड में किया गया आवेदन ही मान्य किया जाएगा अन्य किसी भी मोड से किए गए आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.

महत्वपूर्ण लिंक्स- किसी भी विशेष जानकारी के लिए अभ्यर्थी राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल स्टाफ सलेक्शन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करें.

Related Articles

Back to top button