Main Slideउत्तर प्रदेशदिल्ली एनसीआरबड़ी खबरमध्य प्रदेश

शिवसेना का बीजेपी पर हमला बोले नागरिकता संशोधन बिल के तहत हिंदू मुसलमान में बंटवारे की कर रही है कोशिश

नागरिकता संशोधन बिल को लेकर शिवसेना ने सवाल उठाए हैं. शिवसेना ने कहा कि हमारे देश मे क्या समस्याओं की कमी है जो बाहर का बोझ सीने पर लिया जा रहा है. शिवसेना ने यह भी कहा की ‘क्या हिंदू अवैध शरणार्थियों की ‘चुनिंदा स्वीकृति’ देश में धार्मिक युद्ध छेड़ने का काम नहीं करेगी? शिवसेना ने मोदी सरकार पर विधेयक को लेकर हिंदुओं तथा मुस्लिमों का ‘अदृश्य विभाजन’ करने का आरोप लगाया है.

शिवसेना ने सवाल किया, ‘यह सच है कि हिंदुओं के लिए हिंदुस्तान के अलावा कोई दूसरा देश नहीं है, लेकिन अवैध शरणार्थियों में से केवल हिंदुओं को स्वीकार करके देश में एक गृह युद्ध नहीं छिड़ जाएगा?’ उसने कहा, ‘अगर कोई नागरिकता संशोधन विधेयक की आड़ में वोट बैंक की राजनीति करने की कोशिश करता है तो यह देश के हित में नहीं है.’

अनुच्छेद 370 को लेकर भी साधा निशाना कहा कश्मीरी पंडितों का ‘‘पुनर्वास न किए जाने’’ का लेकर भी बीजेपी पर तीखा हमला किया. पार्टी ने कहा, ‘यह स्पष्ट नहीं है कि पंडित अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद भी जम्मू कश्मीर जाएंगे या नहीं. क्या केंद्र जम्मू कश्मीर में पड़ोसी देशों के अवैध शरणार्थियों को फिर से बसाएगा क्योंकि अब वह आधिकारिक रूप से देश के शेष हिस्से से जुड़ा हुआ है?’

Related Articles

Back to top button