Main Slideदेशधर्म/अध्यात्मविदेश

करतारपुर साहिब जाने वाले छतीसगढ़ यात्रियों का रेल किराया देगी बघेल सरकार

पाकिस्तान में स्थित पवित्र करतारपुर साहिब जाने का मार्ग श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। वहां जाने के इच्छुक छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को भूपेश बघेल सरकार ने तोहफा दिया है। इसके तहत ऐसे श्रद्धालुओं के रेल का किराया सरकार द्वारा वहन करने का ऐलान किया गया है। प्रकाश पर्व के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग में इसका ऐलान किया। दुर्ग के मोहन नगर स्थित गुरुद्वारे में पहुंचे सीएम बघेल ने लोगों को इसका लाभ देने की घोषणा की।

सीएम भूपेश बघेल ने बीते 12 नवंबर को प्रदेश के अलग अलग गुरुद्वारों में मत्था टेका। इस दौरान प्रदेश की जनता की खुशहाली की कामना की। दुर्ग के गुरुद्वारे में सीएम बघेल ने कहा, ‘जिस पूज्य भूमि में गुरुनानक देव जी ने इतने बरस गुजारे, उस पवित्र करतारपुर साहिब जाने का मार्ग श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। प्रदेश के श्रद्धालु भी पवित्र करतारपुर साहिब जाकर पुण्य लाभ उठाना चाहेंगे। प्रदेश सरकार इनकी रेल यात्रा का खर्च वहन करेगी।

Related Articles

Back to top button