Main Slideदिल्ली एनसीआर

Delhi : दिल्ली चुनाव में बेकार नहीं गई बीजेपी की कड़ी मेहनत……..

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल के नतीजों से पता चल रहा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) एक बार फिर दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की स्थिति पहले से बेहतर होती नजर आ रही है, हालांकि वो सत्ता पर काबिज करने के लिए काफी नहीं है.

इन्डियन टुडे और एक्सिस माय ​इंडिया के एग्जिट पोल  को 2 से 11 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है. लेकिन भगवा पार्टी के मत फीसदी में इजाफा हुआ है. एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 56 फीसदी, बीजेपी को 35 फीसदी और कांग्रेस को 5 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.  2015 के विधानसभा चुनाव नतीजों की बात की जाये तो आदमी पार्टी को 54 फीसदी, बीजेपी को 32 फीसदी और कांग्रेस को 10 फीसदी वोट मिले थे.

इंडिया टुडे और एक्सिस माय ​इंडिया के एग्जिट पोल से इतना साफ है कि बीजेपी ने दिल्ली में चुनाव प्रचार में जिस तरीके से अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी, वह बर्बाद नहीं हुई है. पार्टी की मेहनत की वजह से उसके वोट शेयर में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, वोट शेयर बढ़ा लेकिन वो सीटों में तब्दील होता नजर नहीं आ रहा है.

Related Articles

Back to top button