LIVE TVMain Slideखबर 50देश

NCP प्रमुख शरद पवार ने प्याज के निर्यात पर बैन लगाने पर दिया बयान कहा

केंद्र सरकार ने प्याज की सभी किस्मों के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित लगा दिया है. एनसीपी चीफ शरद पवार ने केंद्र सरकार द्वारा प्याज पर लगाई गई पाबंदी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

पवार ने कहा है केंद्र सरकार ने अचानक से प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया, जिसके चलते महाराष्ट्र के प्याज उत्पादक बेल्ट में बड़े पैमाने पर नाराजगी और रोष दिखाई दे रहा है. साथ ही अलग-अलग राजनीति दल के प्रतिनिधि भी मुझसे कल देर रात संपर्क कर केंद्र सरकार को इस प्रतिक्रिया बाबत जानकारी देने की विनती की

पवार ने आगे कहा इन हालात में अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारत देश निर्यात मामले में एक भरोसेमंद देश नहीं है. इस तरह की प्रतिमा और छवि भारत देश की बनने की संभावना है, जो हमें नहीं मंजूर है. इस परिस्थिति में अन्य देश बे-वजह निर्यात मामले में प्याज निर्यात कर फायदा उठा सकते है जैसे पाकिस्तान. इन सब बातों को विचार कर एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से हमने इस बारे में विनती कर विचार करने के लिए निवेदन किया है.

Rethink NCP Chief Sharad Pawar To Central Government As Onion Export Ban  Angers Maharashtra Farmers - GoIndiaNews - GoIndiaNews

निर्यात पर प्रतिबंध का फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब प्याज की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 40 रुपये प्रति किलो प्याज बिक रहा है. वहीं कई शहरों में इसकी कीमत 50 रुपये प्रति किलो है. विदेश व्यापार महानिदेशालय ने अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के मुताबिक प्याज की सभी किस्मों के निर्यात को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाता है बता दें कि भारत से बांग्लादेश, मलेशिया, यूएई और श्रीलंका में अधिक निर्यात होता है. भारत ने अप्रैल-जून के दौरान 19.8 करोड़ डॉलर के प्याज का निर्यात किया था.

Related Articles

Back to top button