Main Slideउत्तर प्रदेशदेशधर्म/अध्यात्म

अयोध्या मामले में फैसला आने के चलते रेलवे ने आरपीएफ की छुट्टियां रद्द कीं

नई दिल्ली। अयोध्या पर फैसले को देखते हुए भारतीय रेलवे ने भी अपनी तैयारियां शुरू करते हुए कमर कस ली है। रेल मंत्रालय ने रेलवे पुलिस यानि आरपीएफ ने भी एडवाइजरी जारी की है। सभी जोन कार्यालयों को भेजे गए 7 पन्नों के दस्तावेज में प्लेटफॉर्म, स्टेशन और यार्ड पर खास निगरानी रखने को कहा गया है।

साथ ही हिंसा की दृष्टि से संवेदनशील और ऐसे स्थानों की पहचान करने को कहा है, जहां असामाजिक तत्व विस्फोटक छुपा सकते हैं। भीड़भाड़ वाले 78 स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है, जिनमें मुंबई, दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के स्टेशन शामिल हैं।

साथ ही रेलवे स्टेशन और आस-पास मौजूद धार्मिक स्थानों की खास निगरानी करने को कहा गया है। आरपीएफ ने अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और अयोध्या पर फैसला आने से पहले रेलगाड़ियों में भी अतिरिक्त बल तैनात करने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button