दिल्ली एनसीआरदेश

बच्चों संग सो रहा था 6 फुट लंबा कोबरा , माँ ने देखा और फिर …..

राजधानी दिल्ली स्थित सुल्तानपुर गांव में हर सुबह की तरह सब सामान्य ही था की कुछ ऐसा हुआ जिससे सारे गांव में हड़कंप मच गया। मामला सुल्तानपुर गांव का है जहा पर सो रहे दो बच्चों के साथ बेड पर कंबल में लिपट कर छह फुट लंबा कोबरा सांप सो रहा था। गनीमत ये रही की सांप ने बच्चों को कोई नुक्सान नहीं पहुंचाया। जैसे तैसे परिवार के लोगों ने बच्चों को कमरे से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर वन जीव विभाग संरक्षण विभाग के कर्मचारी मौके पर पंहुचे और कोबरा को पकड़ कर अरावली में छोड़ दिया।

बता दे कि वन विभाग के कर्मचारी अनिल गंडास ने बताया कि उन्हें सोमवार की सुबह 5 बजे फोन पर सूचना मिली कि गांव निवासी राजेश के घर में सांप घुस आया है। उन्होंने कहा वे तुंरत मौके पर पंहुचे तो पाया कि कोबरा बेडरूम में कंबल में लिपटा हुआ था।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि रात 12.30 बजे इस बेड पर दो बच्चे सो रहे थे। बच्चों की मां ने जब सांप को देखा तो हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह से बच्चों को जल्दी से उठाया और बाहर ले गयी।

वन विभाग कर्मचारी अनिल गंडास बताया कि यह 6 फुट का स्पैकटिकलड कोबरा था। घर की जांच से पता चला कि कोबरा घर कि खिड़की से घुसा था वहां पर जाली नहीं लगी थी और पीछे झाड़ियां भी उगी हुई थी। उन्होंने कहा सांप अपने भोजन की तलाश मे ही घरों मे घुसता है। बारिश के मौसम मे थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button