Main Slideखेलदेश

बांग्लादेश के खिलाफ संजू को टीम में शामिल किए जाने पर ट्विटर पर गंभीर ने जताई खुशी

क्रिकेटर से राजनेता बने टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए संजू सैमसन को भारतीय टीम में शामिल किए जाने पर जमकर खुशी वक्त की। वही गंभीर ने कहा इसका लंबे समय से इंतजार था। गंभीर लंबे समय से केरल के इस क्रिकेटर को टीम में शामिल किए जाने की पैरवी कर रहे थे।

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने तीन टी20 मैच खेलने है। इस सीरीज का पहला मुकाबला तीन नवंबर से दिल्ली के स्टेडियम में खेला जाऐगा। वही गंभीर ने अपने ट्विटर अंकाउट पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘संजू सैमसन को टी20 टीम में शामिल किये जाने की बधाई। इस मौके का पूरा फायदा उठाना संजू।

इसका लंबे समय से इंतजार था।’ आपको बता दें कि सैमसन ने भारत के लिए एकमात्र टी20 मैच जुलाई 2015 में खेला था जब दूसरे दर्जे की टीम ने जिम्बाब्वे का दौरा किया था। वह उस समय 19 साल के थे। उसके बाद से उन्हें अनुशासन कारणों से केरल टीम से भी निकाल दिया गया। संजू ने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की और विजय हजारे ट्राॅफी में नाबाद 212 रन बनाए थे।

Related Articles

Back to top button