Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडजम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियोसाहित्य

ICC टेस्ट रैंकिंगः विराट कोहली नंबर 2 पर, स्मिथ से हैं इतने ज्यादा अंक पीछे

विश्व क्रिकेट में इस वक्त सिर्फ दो ही खिलाड़ियों की चर्चा हो रही है एक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और दूसरे हैं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली। दोनों खिलाड़ी मैदान पर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई दे रहे हैं। मंगलवार को आईसीसी ने अपनी टेस्ट रैंकिंग जारी की और यहां पर भी ये दोनों शीर्ष पर एक-दूसरे को टक्कर देते हुए दिखाई दे रहे हैं। ICC टेस्ट रैंकिंगः विराट कोहली नंबर 2 पर, स्मिथ से हैं इतने ज्यादा अंक पीछे

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में स्टीव स्मिथ 945 अंकों के साथ टॉप हैं, वहीं विराट कोहली 893 अंकों के साथ दूसरे नंबर हैं। इन दोनों टॉप बल्लेबाजों के बीच अब 52 अंकों का अंतर आ गया है। वहीं दूसरे भारतीय बल्लबाज की बात करें तो टीम इंडिया की नई दीवार चेतेश्वर पुजारा 873 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। 

स्मिथ करीब दो साल से लगातार आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टॉप काबिज हैं। इतना ही नहीं आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में रेटिंग के लिहाज से स्मिथ ने कमाल किया है। टेस्ट बल्लेबाजों में सर्वाधिक रैटिंग अंक हासिल करने के मामले में स्मिथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। स्मिथ ने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज लेन ह्यूटन की बराबरी कर ली है और अब वो सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन से मात्र 16 अंक पीछे हैं। 

वहीं गेंदबाजों की बात करें तो टीम इंडिया की स्पिन जोड़ी रविंद्र जडेजा (870 अंक) और रविचंद्रन अश्विन (829 अंक) क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर बने हुए हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (892 अंक) पहले और साउथ अफ्रीका के कसिगो रबाड़ा (876 अंक) दूसरे नंबर पर हैं। 

ऑलराउंडरों की लिस्ट में भी अश्विन और जडेजा टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। जडेजा (414 अंक) दूसरे नंबर और रविचंद्रन अश्विन (368 अंक) चौथे नंबर पर हैं। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (437 अंक) पहले नंबर पर काबिज हैं। 

Related Articles

Back to top button