Main Slideउत्तराखंडदेश

उत्तराखंड : दो बसों में जोरदार टक्कर, एक बस नदी में गिरी, 13 घायल

देहरादून में सड़क हादसे थम ही नहीं रहे। आये दिन सड़क दुर्घटना की खबरें सामने आती रहती है। और न जाने कितने लोग अपनी जान इसी दुर्घटना में गवां देते है। ऐसी ही गंभीर सड़क दुर्घटना की खबर देहरादून-सहारनपुर मार्ग से आयी है। जहा आज तड़के सुबह दो बसों की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि एक बस पलट कर सीधे नीचे नदी में गिर गई। बताया गया कि बस यूपी परिवहन निगम की थी।

बता दें कि हादसा उत्तराखंड-यूपी सीमा से लगे बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है, जिसमें 13 लोग घायल हुए हैं। हालांकि किसी की मौत होने की खबर अभी तक सामने नहीं आयी है । एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि मौके पर एसडीआरएफ की टीम, पुलिस फोर्स, पांच एंबुलेंस और फायरबिग्रेड को रवाना कर दिया गया है। मौके पर यूपी पुलिस फोर्स भी राहत बचाव कार्य में लगी है।

देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में भी हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार जिस जगह हादसा हुआ वह देहरादून के मां डाटकाली मंदिर क्षेत्र से करीब 12 किमी. दूर है। हादसे की वजह से देहरादून- सहारनपुर मार्ग बंद कर दिया गया। हरिद्वार जाने वाले वाहनों को रूट डायवर्ट कर भेजा जा रहा है। वहीं आज सुबह देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में भी एक हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई है। यहां एक स्कूटी और बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई थी।

सूचना के मुताबिक अधिकारी देहरादून ने बताया कि यूपी परिवहन निगम की दो बसों में हुई टक्कर से एक बस पलट गई। जिसमें 10 से 12 लोग सवार थे। घायलों में तीन लोगों को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष घायलों को सहारनपुर ले जाया गया है।
कार खाई में गिरी, बच्ची सहित दो घायल

Related Articles

Back to top button