LIVE TVMain Slideदेश

प्रदेशसरकार ने प्रधानमंत्री फसलबीमा योजनान्तर्गतप्रदेश के 27.59 लाख कृषकोंको रु0 2410.35 करोड़ फसल की क्षतिपूर्तिकाकियाभुगतान

भारत एक कृषिप्रधानदेशहै, यहाँ कृषि की विभिन्नमौसमी व बारहमासीफसलोंमेंलगभग65प्रतिशतजनसंख्या कृषिकार्योंमेंलगीरहतीहैजहाँकृषिसेउसेरोजगार,मिलताहै।भारतीय अर्थव्यवस्था के आर्थिकविकासमेंकृषि की सफलतादेशकोआर्थिकप्रगति के मार्ग की तरफअग्रसरकरतीहै।देश के सकल घरेलूउत्पादमेंभीकृषि क्षेत्र कालगभग 20 प्रतिशत योगदानहै।देश के विकासमेंचलरही योजनाओं की सफलतामेंभीकृषिका योगदानहोताहै।मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन की आवश्यकताहोतीहै।आज बढ़तीहुईजनसंख्या के लिए भीजमीनसेउत्पन्नहोनेवालीविभिन्नफसलांें के अधिकउत्पादनकीआवश्यकताहै।विभिन्नउद्योग-धन्धे, व्यवसाय भीकृषिपरआधारितहोतेहैं। ऐसेमेंकिसानों की फसलोंकोदैवीय आपदाओंसेहोनेवालेनुकसानकीभरपाईकरनाजरूरीहोगया।
किसानों के हितमेंप्रदेशसरकारअनेकोंकल्याणकारी एवंफसलोत्पादनमेंलाभकारी योजनायंेसंचालितकरउनकीआय दोगुनीकरनेमेंभरपूरसहयोग दे रहीहै।किसानवर्षभरमेहनतकर खेत की जुताई, बुआई, निकाई, सिंचाई एवं खादडालकरफसलतैयारकरताहै।फसलोंमेंविशेषकर खरीफ व रबी की फसलेंहोतीहैं। खेतीकिसानीमेंकिसान के पूरेपरिवारकीमेहनतलगतीहै।समर्पित एवंकड़ीमेहनतकरतेहुए परिवारकोअच्छेढंग सेपालनपोषण की आशाबनाये रखकरकिसानफसलतैयारकरताहै।किन्तु यदिअधिकवर्षा, आँधी, तूफान, पाला, बर्फबारी, ओले, कीट, फसलरोगो, आगआदिदैवीआपदाआगईऔरफसलनष्टहुईतोकिसानकीपूरीमेहनतऔरलागतबरबादहोजातीहै। ऐसीस्थितिमेंकिसानसड़कपरआजाताहै, उसकीसमस्तकमाईनष्टहोजातीहै।सिरपरहाथ रखकररोने के सिवाकिसान के पासकुछनहींहोता।
ऐसीस्थितियोंकोदृष्टिगत रखतेहुए किसानों की आपदा के दौराननष्टहुईफसल की क्षतिपूर्तिकरनेऔरकिसानोंकोसम्बलप्रदानकरने के लिए हीभारतसरकार के प्रधानमंत्री श्रीनरेन्द्रमोदीजी ने प्रधानमंत्री फसलबीमा योजनाकाजनवरी 2016 से शुभारम्भकियाहै।इस योजना के लागूहोनेसेकिसानोंकोबड़ीराहतमिलीहै।जोकिसान ऋण/उधारपैसेलेकर खेतीमेंलगातेथे, उन्हंेइस योजनासेबड़ाफायदाहोरहाहैतथाउनकीआय मेंस्थायित्वभीआरहाहै।भारतसरकार की यह योजनाउत्तरप्रदेश के समस्तजिलोंमेंग्रामपंचायतस्तरपरलागूकियागयाहै।
इस योजनामें ऋणी कृषकअनिवार्य रूप सेतथाअन्य कृषकस्वैच्छिकआधारपरसम्मिलितकियेगयेहैं।बीमितराशिकोफसल के उत्पादनलागत के बराबरजनपदस्तरपरअधिसूचितकियागयाहै।सभीफसलोंहेतुवास्तविकप्रीमियमदरलागूकियेगयेहैं।प्रीमियम मद में कृषक की देयताको खरीकफसलमेंअधिकतम 2 प्रतिशततथारबीफसलमेंअधिकतम 1.5 प्रतिशतनिर्धारितकियागयाहै।नकदी व औद्यानिकीफसलोंहेतुप्रीमियम मद में कृषक की देयताअधिकतम 5 प्रतिशतनिर्धारितकियागयाहैं। कृषक द्वारावहनकियेजानेवालेप्रीमियमअंशसेअधिक व वास्तविकप्रीमियमदरमेंअन्तर की समस्त धनराशिकोअनुदान के रूप मेंकेन्द्र व राज्य द्वाराबराबरवहनकियाजाताहै।प्रदेश के प्रत्येकजनपदमेंफसल की उत्पादनलागत के अनुरूपबीमितराशिनिर्धारित की गईहै।
प्रदेशमेंप्रधानमंत्री फसलबीमा योजनाकालाभसभीइच्छुक एवंजरूरतमंदकिसानोंतकपहुंचातेहुए क्षतिपूर्ति की धनराशिकिसानोंको समय सेउपलब्ध कराईजारहीहै।इस योजनान्तर्गतवर्ष 2017-18 के खरीफ 2017 में 25.81 लाख बीमित कृषकों द्वारा 23.83 लाख हे0 क्षेत्र मेंफसलोंकाबीमाकरायागयाजिसमेंसे योजना के प्राविधानों के अनुरूप 4.01 लाख कृषकोंको रू0 244.86 करोड़ की क्षतिपूर्तिकाभुगतानकियागया।रबी 2017-18 में योजनान्तर्गत 28.39 लाख बीमित कृषकों द्वारा 23.24 लाख हे0 क्षेत्र मेंफसलोंकाबीमाकरायागयाजिसमेंसे 1.88 लाख कृषकोंको रू0 129.12 करोड़ की क्षतिपूर्तिकाभुगतानकियागया।वर्ष 2018-19 में खरीफ 2018 में योजनान्तर्गत 31.69 लाख बीमित कृषकों द्वारा 27.41 लाख हे0 क्षेत्र मेंफसलों की बीमाकरायागयाजिसमेंसे योजना के प्राविधानों के अनुरूप 5.69 लाख कृषकोंको रू0 434.27 करोड़ की क्षतिपूर्तिकाभुगतानकियागया।रबी 2018-19 में योजनान्तर्गत 29.66 लाख बीमित कृषकों द्वारा 24.26 लाख हे0 क्षेत्र मेंफसलोंकाबीमाकरायागयाजिसमेंसे 0.38 लाख कृषकोंको रू0 18.39 करोड़ की क्षतिपूर्तिकाभुगतानकियागया।
इस योजनान्तर्गतवर्ष 2019-20 के खरीफ 2019 में 23.89 लाख बीमित कृषकों द्वारा 18.89 लाख हे0 क्षेत्र मेंबीमाकरायागया,जिसमें 6.28 लाख कृषकोंको रू0 813.88 करोड़ की क्षतिपूर्तिकाभुगतानकियागया।रबी 2019-20 में 23.32 लाख बीमित कृषकों द्वारा 18.09 लाख हे0 क्षेत्र मेंफसलोंकाबीमाकरायागयाजिसमें3.41 लाख कृषकोंकोरू0 279.50 करोड़ की क्षतिपूर्तिकाभुगतानकियागया।वर्ष 2020-21 के खरीफ 2020 में योजनान्तर्गत 22.18 लाख बीमित कृषकों द्वारा 16.88 लाख हे0 क्षेत्र मेंबीमाकरायागयाजिसमेंसे 4.18 लाख कृषकोंकोमाहअक्टूबर, 2021 तक रू0 297.89 करोड़ की क्षतिपूर्तिकाभुगतानकियाजाचुकाहै।रबी 2020-21 में 19.87 लाख बीमित कृषकों द्वारा 14.77 लाख हे0 क्षेत्र मेंफसलोंकाबीमाकरायागयातथादिनांक 31.10.2021 तक 2.10 लाख कृषकोंको रू0 192.44 करोड़ की क्षतिपूर्तिकाभुगतानकियागया।वर्ष 2021-22 के खरीफ 2021 में योजनान्तर्गत 21.60 लाख कृषकों द्वारा 15.61 लाख हे0 क्षेत्र मेंफसलोंकाबीमाकरायागया।इसप्रकारअद्यतनअक्टूबर, 2021 तककुल 226.41 लाख बीमित कृषकों द्वारा 182.98 लाख हे0 क्षेत्र मेंफसलोंकाबीमाकरायागया, जिसमें 27.59 लाख कृषकोंको रू0 2410.35 करोड़ क्षतिपूर्तिकाभुगतानकियागयाहै।

Related Articles

Back to top button