विदेश

करोड़ो की लागत से दुबई में बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा रिटेल स्पेस वाला मॉल

दुबई में दुनिया की सबसे बड़ी रिटेव स्पेल वाला मॉल बनने वाला है। यह करीब 80 लाख वर्गफुट में बन रहा है। मॉल का नाम दुबई स्क्वेयर रखा गया है। बताया जा रहा है कि इस मॉल का आकार फुटबॉल के 100 ग्राउंड के बराबर होगा। इसके प्रचार के लिए एमार प्रॉपर्टीज ने कुछ प्रोजेक्शन तस्वीरें भी जारी कर दी हैं।

टेक्नोलॉजी आधारित होगा मॉल

फर्म के मुताबिक मॉल को बनाने की लागत 14 हजार करोड़ रुपये होगी। इसे भविष्य के ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। इसकी सबसे खास बात होगी कि ये मॉल पूरी तरह से टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा। इसके निर्माण को पूरा होने में करीब से 4 से 5 साल तक का वक्त लग सकता है।  

दुनिया में अभी चीन है सबसे आगे

बड़े मॉल के मामले में इस वक्त चीन सबसे आगे है। यहां दुनिया के दो बड़े मॉल हैं। इन दो मॉलों का नाम है न्यू साउथ चाइना मॉल जो कि डोंगगुआन में स्थित है। यह 71 लाख वर्गफुट में बनाया गया है। वहीं एक अन्य मॉल का नाम है एसएम तिआनजिन जो कि तिआनजिन में स्थित है। यह मॉल 58 लाख वर्गफुट में बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button