LIVE TVMain SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशव्यापार

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 976 अंक गिरा

नई दिल्लीः शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 976.88 (1.33%) अंक गिर कर 72,691.08 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 379.00 (-1.7%) अंक की गिरावट है। ये 21,956.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन हरे निशान पर ओपनिंग हुई है। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 अंकों से अधिक की मजबूती दिखी, वहीं निफ्टी 22,400 के करीब करोबार करता दिखा। जेट एयरवेज के शेयर में आज लगातार दूसरे दिन 5% का अपर सर्किट लगा है। ये 2.15 रुपए (5.00%) चढ़कर 45.20 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

सुबह 9 बजकर 22 मिनट पर सेंसेक्स 182.11 (0.24%) अंकों की बढ़त के साथ 73,877.85 के स्तर पर जबकि निफ्टी 40.10 (0.18%) अंक मजबूत होकर 22,375 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

कल बाजार में रही थी तेजी

इससे पहले कल यानी 12 मार्च को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 165 अंक की बढ़त के साथ 73,667 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 3 अंक की तेजी रही। ये 22,335 के स्तर पर बंद हुआ था।

Related Articles

Back to top button