उत्तर प्रदेशदेशधर्म/अध्यात्मबड़ी खबर

अयोध्या में महान हस्तियों, देवताओं पर टिप्पणी को लेकर गाइडलाइंस जारी

रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस महीने फैसला आने की संभावना है। इस बीच यूपी सरकार ने अयोध्या में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति और अफवाह से बचने के लिए सोशल मीडिया के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं। योगी सरकार की ओर से जारी 4 पन्नों की गाइडलाइंस में अयोध्या में लोगों अगले दो महीने तक वॉट्सऐप, ट्विटर, टेलिग्राम और इंस्टाग्राम पर देवी-देवताओं पर किसी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी न करने का आदेश दिया गया है।

यही नहीं टीवी चैनलों को भी इस दौरान किसी तरह की डिबेट के आयोजन से बचने को कहा गया है। अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की ओर से 31 अक्टूबर को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि जिले में 28 दिसंबर तक यह आदेश लागू रहेगा। इसके अलावा अयोध्या में सीआरपीसी की धारा 144 भी लागू की गई है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 188 के तहत केस दर्ज किया जाएगा।

आदेश में कहा गया है कि किसी भी महान हस्ती, देवियों और देवताओं पर इंस्टाग्राम, ट्विटर और वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी करने की मंजूरी नहीं दी जाएगी। यही नहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले सरकार ने अयोध्या में रैलियों और वॉल पेंटिंग्स पर भी रोक लगा दी है। जिले में किसी भी देवी-देवता की प्रतिमा की स्थापना के लिए प्रशासन की मंजूरी जरूरी होगी।

Related Articles

Back to top button