प्रदेश

नागौर में पीएम मोदी की जनता को किया संबोधित

राजस्थान में आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां अपने चरम पर है. वहीं इसी कड़ी में एड़ी चोटी का जोर लगा रही सभी पार्टियां लगातारा रैलियां कर रही हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहते और लगातार राजस्थान में चुनावी रैलियों को संबोधित कर जनता से समर्थन की अपील कर रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अजमेर के नागौर में पहुंचे.  पीएम मोदी के साथ इस दौरान मदन लाल सैनी, अर्जुन राम मेघवाल समेत कई अन्य नेता और बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद हैं.

पीएम मोदी के संबोधन की मुख्य बातें: 

– आज महात्मा ज्योतीराव फुले की 128वीं जयंती है.

ज्योतिराव फुले के योगदान को भूला नहीं जा सकता है.

– बीजेपी की सरकार को चाहे दिल्ली में सेवा का मौका मिले या राजस्थान में हम सबका एक ही मंत्र रहता है सबका साथ सबका विकास

– ये मंत्र ज्योतिराव फुले के योगदान से मिला है, बाबा राव अंबेडकर के योगदान से मिला है. 

– नागौर की जनता में संस्कार है. यहां का कण कण पूरे देश को प्रेरणा देता है. 

– शौर्य और श्रम की इस धरती पर एक कामदार, नामदार से लड़ाई के मैदान में है. 

– न आपके माता-पिता, दादा-दादी कभी राज करते थे न मेरे माता-पिता, दादा दादी ने राज किया

– ये कामदार एक बार फिर नागौर की धरती पर आपसे आशिर्वाद लेने आया है. 

– अगर एक गरीब बीमार होता है तो सरकार के सिवा उसका कोई सहारा नहीं होता.

– अमीर अगर बीमार हो जाए तो दुनिया के किसी भी अस्पताल में चला जाएगा लेकिन मेरा गरीब कहां जाएगा.

– ये दुख और मुसीबत उसी को पता है जो आपमे से निकलता है.

– सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए लोगों को कहां पता.

– बिना जूते पहने अगर वो खेत में भी चलते हैं तो इसका पता नहीं होता कि कांटा कैसे चुभता है. 

– जिनका जनता से कभी नाता नहीं रहा, वो आपके दुखों को न समझ सकते हैं न दूर कर सकते हैं. 

– इस वजह से हम आपसे चुनाव में वोट मांग रहे हैं. 

– हम काम के आधार पर और विकास के आधार पर वोट मांग रहे हैं. 

– इस धरती का भला करने के लिए, जनता का भला करने के लिए हम वोट मांग रहे हैं. 

– राजस्थान की सबसे बड़ी समस्या पानी है. अगर यहां के लोगों को पानी मिल जाए तो यहां के लोग मिट्टी में से सोना पैदा करने की ताकत रखते हैं. 

– देश के आजाद होने के बाद 30-40 साल तक उस वक्त की कांग्रेस की सरकार ने आपको पानी देने का काम किया होता तो आज आपको पानी की दिक्कतें होती क्यां.

– उस वक्त कांग्रेस को पूछने वाला कोई नहीं था. 

– देश में 1 करोड़ 25 लाख ऐसे लोग थे जिनके पास घर नहीं था. जिनको अब रहने के लिए पक्का घर मिल गया और घर की चाबी भी मिल गईं और घर के कागजात भी पुरुषों के नहीं महिलाओं के नाम पर है. 

– राजस्थान में भी 7 लाख लोगों को पक्का घर मिला है.

– आपके इस नागौर जिले में 16,000 ऐसे लोग जिनके पास घर नहीं था. उन्हें पक्का घर दिया गया है. 

– मैं संतो की धरती से बोल रहा हूं 2022 तक एक भी परिवार ऐसा नहीं रहेगा, जिसको इसका लाभ न मिले.

– ये घर आपके एक वोट ने दिए हैं. 

– सही जगह आप वोट देते हैं तो 1 करोड़ 25 लाख लोगों को घर मिलता है. आपका वोट सही पड़ता है तो राजस्थान में 7 लाख लोगों को घर मिलता है. 

– नामदार की 4 पीढ़ी चली गई उन्हें पता चली क्या गरीबों की परेशानियां. मोदी ने अपनी मां को लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाते हुए देखा है और इसलिए मैंने देश की महिलाओं की तकलीफ को दूर करने का फैसला किया.

– इसलिए 6 करोड़ लोगों को हमने गैस का कनेक्शन दिया और राजस्थान में भी 50 लाख लोगों को गैस का कनेक्शन हमारी सरकार ने दिया. 

– विपक्ष ने 70 साल में चोरी करने के कई रास्ते बनाए.

– 6 करोड़ लोग बिना पैदा हुए ही हर साल 90 हजार करोड़ कमा रहे थे. 

– इंटरव्यू के नाम पर होती थी ठगी, इसलिए मैंने तय किया कि लिखित परीक्षा में अंकों के मुताबिक ही मिलेगी नौकरी. 

– ये आपके वोट की ताकत है जिस वजह से ये सब काम हो रहे हैं. 

– इसलिए मैं आपसे कह रहा हूं कि आप बीजेपी के कमल चिन्ह पर वोट करें. 

– मोदी सरकार ने किसानों को लागत का डेढ़ गुना एमएसपी देना शुरू कर दिया है. अगर ये 10 साल पहले शुरू हुआ होता तो आज कोई किसान कर्ज में डूबा हुआ न होता. 

– सरदार वल्लभ भाई पटेल अगर देश का पहला प्रधानमंत्री होता तो आज किसान को ये दिक्कत नहींं होती

– सोने का चम्मच लेकर जो पैदा हुए हैं उन्हें किसानों की दिक्कतों का पता ही नहीं है. 

– पहले कभी यूरीया आता था क्या? लेकिन अब समय पर आपको यूरीया मिलता है ना. 

– क्योंकि पहले यूरीया चोरी होता था और वो यूरीया किसानों तक नहीं पहुंचता था. लेकिन अब चोरी बंद हो गई और मेरे किसानों का फायदा हुआ.

Related Articles

Back to top button