LIVE TVMain Slideदेशविदेश

यूक्रेन की एयरलाइन में क्रू महिलायो के ड्रेस कोर्ड में होगा बड़ा बदलाव

यूक्रेन की बड़ी बजट एयरलाइन में से एक स्काईअप एयरलाइन की क्रू महिलाएं अब पेन्सिल स्कर्ट, ब्लेजर और हाई हील की जगह आरामदायक ड्रेस और स्निकर्स में नजर आएंगी. स्काईअप एयरलाइन की स्थापना साल 2016 में हुई थी. यह यूक्रेन की सबसे कम लागत वाली एयरलाइनों में से एक है.

एयरलाइन ने बताया कि क्रू मेंबर्स का सर्वे करने के बाद सभी सदस्यों को स्नीकर्स और पैंट पहनने की छूट दी जा रही है. सर्वे के दौरान पता चला की महिला कर्मचारी हाई हील के जूते और पेंसिल स्कर्ट से तंग आ गई हैं.

27 साल की फ्लाइट अटेंडेंट डारिया सोलोमेनाया ने बीबीसी को बताया कि कीव से जैंन्जिबार आना और फिर जाना, 12 घंटे इस सफर में पैरो पर खड़े रहना मुश्किल होता है. अगर हाई हील पहना है तो चलना और भी मुश्किल हो जाता है. सफर के अलावा इसमें चार घंटे की सुरक्षा जांच और साफ-सफाई भी शामिल है.

सोलोमेनया ने बताया, ‘इसका असर क्रू मेंबर्स के हेल्थ पर पड़ता है. इसके अलावा साथ के कई सहयोगी पॉडोलॉजिस्ट के पास जाते हैं. उनके पैर की उंगलियों और उसके नाखून लगातार हाई हिल्स के कारण डेमेज हो जाते हैं.

टाइट स्कर्ट और एड़ी के साथ अन्य समस्याएं भी है. यदि कोई विमान पानी पर आपातकालीन लैंडिंग करता है तो फ्लाइट अटेंडेंट को विंग के ऊपर से बाहर निकले का दरवाजा खोलना के लिए भागना पड़ता है. ऐसे में पेंसिल स्कर्ट में मैं कैसे कर सकती हूं’.

स्काइअप एयरलाइन का यह कदम काबिले तारीफ है. एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एयरलाइन के यात्रियों को जल्द ही स्काईअप के फ्लाइट अटेंडेंट नई यूनिफॉर्म पहने हुए दिखाई देंगे.

हाई हील के जूतों के स्थान पर Nike Max 720 स्नीकर्स को शामिल किया गया है. यह जूते क्रू मेंबर्स को पूरे दिन आराम देगा. एयरलाइन ने कहा कि क्रू मेंबर सूट और टाइट स्कर्ट के स्थान पर सॉफ्ट सिलाई वाला ट्रेंच कोर्ट और ट्राउजर सूट पहनेंगे.

स्काईअप एयरलाइन की प्रमुख मारियाना ग्रिगोरश ने नारंगी कलर के यूनिफार्म के पीछे की अवधारणा को समझाते हुए कहा, ‘समय बदल गया है, महिलाएं बदल गई हैं,

इसलिए रूढ़िवादी पोशाक, हाई हिल्स के जूते और लाल लिपस्टिक की छवि से बाहर निकलना है. अब हमारी एयरलाइन की एक नई, आधुनिक और आरामदायक तस्वीरें सामने आएंगी’.

‘फ्लाइट अटेंडेंट पर स्टडी और सर्वे करने के बाद हमने नई छवि पर काम करना शुरू किया है. इसलिए हमने हाई हील के जूते के स्थान पर स्नीकर्स रखने का फैसला किया. मारियाना ग्रिगोरश ने बीबीसी को बताया कि उनकी महिला कर्मचारियों ने कंपनी को बताया है कि वह ‘कामुक और चंचल’ के रूप में खुद को पेश नहीं करना चाहती हैं.

Related Articles

Back to top button