प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में जमकर गिर रही है बर्फ, बारिश के बाद और बढ़ी सर्दी

हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी और कई अन्य स्थानों पर बारिश भी हुई, जिससे वहां ठंड काफी बढ़ गई. यहां स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि कल्पा, केलांग, डलहौजी और मनाली में शनिवार शाम साढ़े पांच बजे से लेकर रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक क्रमश: 23, 10, 7.5 और 7 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई.

राजधानी शिमला सहित राज्य के कई अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई. शिमला में 18.7 मिलीमीटर बारिश हुई. विभाग ने कहा कि मनाली, कुफरी दोनों जगह पर तापतान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा जबकि डलहौजी में तापमान शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया.

विभाग के मुताबिक लाहौल और स्पीति का प्रशासनिक केंद्र केलांग राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 9.8 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. वहीं, किन्नौर जिले के कल्पा में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

Related Articles

Back to top button