Main Slideदिल्ली एनसीआरदेशबड़ी खबर

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के अंदर घुसा तेंदुआ

शाहजहांपुर जिले में आयुध वस्त्र निर्माणी फैक्ट्री के अंदर तेंदुआ घुस आया जिसके बाद शनिवार को सभी कर्मियों का अवकाश घोषित कर दिया गया.  वन विभाग और सेना की टीमें तेंदुए की तलाश कर रही हैं. फैक्ट्री के जनसंपर्क अधिकारी अनुराग यादव ने बताया कि फैक्ट्री में शुक्रवार रात लगभग 11 बजे एक तेंदुआ घूमता हुआ देखा गया था जिसके बाद फैक्ट्री में अलर्ट जारी कर दिया गया और तत्काल ही वन विभाग को सूचना दी गई.

उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह से वन विभाग की पांच टीमें सेना के जवानों के साथ फैक्ट्री में तलाश अभियान चला रही है परंतु अभी तक तेंदुए का पता नहीं लग पाया है. यादव ने बताया की 59 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैली यह फैक्ट्री छावनी इलाके में है जिसमें सेना के जवानों के लिए वर्दी बनाई जाती है. उन्होंने बताया कि तेंदुए के फैक्ट्री के अंदर होने के कारण शनिवार को कर्मचारियों का अवकाश घोषित कर दिया गया है. इस फैक्ट्री में लगभग 3,000 कर्मचारी कार्य करते हैं.

Related Articles

Back to top button