उत्तराखंडबड़ी खबर

उत्तराखंड: 18 दिनों से धरने पर बैठे छात्रों के साथ पुलिस ने की बदसलूकी, लात-घूसों से की पिटाई

उत्तराखंड में पुलिस के द्वारा पिछले 18 दिनों से धरने पर बैठे छात्रों के साथ बदसलूकी की गई। इतना ही नहीं छात्रों को जबरदस्ती धरनास्थल से उठाया भी गया। वहीं विरोध करने पर छात्रों की लात-घूसों से पिटाई कर दी गई। मामला राजधानी देहरादून का है, जहां पर फीस बढ़ोतरी से नाराज आयुर्वेद विश्वविद्यालय के छात्र पिछले 18 दिनों से धरने पर बैठे थे। इन छात्रों में से 8 दिन से आमरण अनशन पर बैठे एक छात्र को पुलिस ने जबरन बल प्रयोग कर उठा लिया। इसके साथ ही पुलिस के द्वारा छात्र को एंबुलेंस में बिठाकर अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस के द्वारा जबरदस्ती छात्र को उठाने का विरोध कर रहे अन्य छात्रों के साथ भी पुलिस ने बदसलूकी की। इसमें कई छात्र चोटिल हुए और उनके फोन को भी तोड़ दिया गया। बता दें कि छात्रों का कहना है कि पुलिस के द्वारा उनके साथ बेहद बदसलूकी की गई। इसके साथ ही गली गलौच का प्रयोग करते हुए छात्राओं के साथ भी अभद्रता की गई।

Related Articles

Back to top button