LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

आम जनता को साइबर अपराधों से बचाव के लिए किया जा रहा जागरूक

वर्तमान में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष (ऑनलाइन) रूप से ठगी का शिकार आम जनता हो रही है। ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में ठग नए-नए तरीकों से झांसा देकर लोगों का अपना शिकार बना रहे हैं। इन साइबर ठगों से बचने के लिए स्वयं का जागरूक होना अति आवश्यक है। इन्ही ऑनलाइन ठगों से आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आम नागरिकों को जागरूक करने निर्देशित किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में शक्ति टीम प्रभारी निरीक्षक श्रीमती रीना कुजुर ने अपनी टीम के साथ गंगरेल एवं मां अंगारमोती मंदिर परिसर आज दिनांक 21/01/2022 को पहुंचकर महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा एवं उनकी शिकायतों का त्वरित निराकरण के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय नया रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा प्रारंभ किए गए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी दी गई। अभिव्यक्ति ऐप महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु विशेष रूप से बनाया गया है। इस एप्लीकेशन में महिलाएं, बालिकाएं अपनी समस्या ऑनलाइन दर्ज करा सकती हैं। साथ ही ऑनलाइन अपनी शिकायतों के निराकरण का स्टेटस भी देख सकती हैं। अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा संबंधी पाम्पलेंट वितरण कर हेल्पलाइन नंबर दिया गया। विभिन्न स्थानों से आए हुए श्रद्धालुओं को इस संबंध में बताकर जागरूक किया गया। साथ ही साइबर/ऑनलाइन ठगी से बचाव हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से जानकारी देते हुए कहा कि स्वयं की जागरूकता व सुरक्षा ही ऑनलाइन ठगी से बचने का सबसे बड़ा उपाय है। इसलिए किसी भी अनजान व्यक्ति के झांसे में ना आवें तथा अपने बैंक खाता, एटीएम, पिन, ओटीपी जैसी गोपनीय जानकारियां किसी के साथ साझा ना करें।

Related Articles

Back to top button