LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50ट्रेंडिगदेशप्रदेश

अवैध डबल डेकर बस स्टैंड बना ट्रैफिक जाम का कारण, आम जनता हो रही परेशान नेताओं के संरक्षण में चल रहा है खेल, पुलिस बनी मूकदर्शक

अवैध बस स्टैंड बना अव्यवस्था की जड़, नेताओं के संरक्षण में फल-फूल रहा गैरकानूनी संचालन

लखनऊ, 25 मई 2025 — राजधानी लखनऊ के अवध नेहरिया क्षेत्र में आरटीओ की सह पर चल रहे निजी डबल डेकर बसों के अवैध बस स्टैंड ने आम जनता का जीना दुश्वार कर दिया है। रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

सूत्रों की मानें तो इन बसों का सीधा संबंध कुछ प्रभावशाली नेताओं और मंत्रियों से जुड़ा है, जिसके चलते बस संचालकों को किसी भी प्रकार का पुलिस भय नहीं है। यही कारण है कि बसें अवध नेहरिया चौराहे और आसपास की सड़कों पर मनमर्जी से खड़ी कर दी जाती हैं, जिससे सड़क पर यातायात बुरी तरह प्रभावित होता है।

बस संचालक न सिर्फ सवारियों की ढुलाई कर रहे हैं, बल्कि बिना GST बिल के माल की ढुलाई भी धड़ल्ले से कर रहे हैं। यह न सिर्फ ट्रैफिक समस्या को जन्म दे रहा है, बल्कि कर चोरी जैसे गंभीर मामलों को भी उजागर करता है।

अवध नेहरिया क्षेत्र मानक नगर थाने के अंतर्गत आता है और बाराबिरवा पुलिस चौकी इसके संचालन की जिम्मेदारी संभालती है। हालांकि, चौकी इंचार्ज और उनकी टीम के भरोसे ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश की जा रही है, लेकिन बसों की मनमानी के आगे प्रशासनिक व्यवस्था बेबस नजर आ रही है।

स्थानीय नागरिकों और दुकानदारों ने प्रशासन से इस मुद्दे पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही इस अवैध बस स्टैंड को हटाया नहीं गया, तो एक दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कब तक चुप्पी साधे रखता है या फिर जनता की आवाज सुनकर कोई ठोस कदम उठाता है।

Related Articles

Back to top button