LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

83 वें मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का किया गया आयोजन

स्वास्थ्य सुविधायें एवं सेवायें जनसामान्य, विशेषकर समाज के अन्तिम पायदान पर स्थित लोगों, को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 02 फरवरी 2020 से शुभारम्भ किये गये मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के चैथें चरण का 40वां (कुल 83वां) मेला आज दिनांक 12 फरवरी, 2023 को पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया। प्रथम से लेकर 83वें मेला दिवसों के आॅकड़ों को देखने से स्पष्ट है कि स्वास्थ्य सुविधाओं यथा जाॅंच-उपचार, गोल्डेन कार्ड के वितरण के साथ स्वास्थ्य योजनाओं की उपलब्धता के प्रचार-प्रसार के कारण यह मेला जनता में निरन्तर लोकप्रिय रहा है।
चैथे चरण के 40वां आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुये पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह् 04ः00 बजे तक संचालित किया गया। मेले में कोरोना वायरस से बचाव के समस्त उपाय किये गये थे तथा मेले के माध्यम से जनसामान्य को कोरोना वायरस से बचाव (क्या करें, क्या न करें) के बारे में अवगत कराते हुए इसके सामान्य लक्षणों के बारे में भी बताया गया। इसके अतिरिक्त सभी रोगियों एवं उनके साथ आये परिजनों को यह भी बताया गया कि कोरोना वायरस की जाॅंच एवं उपचार की सुविधायें चिकित्सालयों में उपलब्ध हैं। लोगों से लाउडस्पीकर के माध्यम से यह अपील की गयी कि बुखार, खांसी, जुकाम, तथा संास फूलने की शिकायत होने पर तुरन्त जांच एवं इलाज हेतु नजदीकी ‘‘मेरा कोविड केन्द्र‘‘ से तुरन्त संपर्क कर सेवायें प्राप्त करें। इस बात के पूरे प्रयास किये जाये कि 12 वर्ष के ऊपर सभी नागरिकों को सूचीबद्ध करते हुये कोरोना वैक्सीनेसन समयबद्धता से पूर्ण किया जाये। ठंड एवं शीत लहर से बचने के लिये पर्याप्त उपाय करें गर्म एवं परतदार कपड़े पहने अधिक ठंड में बाहर न निकले और यात्रा से बचे। बूढ़े व छोटे बच्चों को धूप निकलने पर ही बाहर जाने दें। मच्छरों से होने वाली बीमारीयों से बचने के लिये सोते समय मच्छरदानी लगाये और आस-पास पानी का जमाव न होने दें
आज दिनांक 12.02.2023 को आयोजित 83 वें मुख्यमंत्री आरोग्य मेलें में कुल 154324 रोगी 63290 पुरूष 64854 महिलायें 26180 बच्चे लाभान्वित हुए एवं 1059 गम्भीर रोगियों को उच्च चिकित्सालयों में उपचारार्थ संदर्भन किया गया तथा 10129 गोल्डेन कार्ड वितरित किये गये। मेले में कुल 6034 चिकित्सक तथा 11564 पैरामेडिकल स्टाफ एवं 4468 आई0 सी0 डी0 एस0 स्टाफ ने अपनी सेवायें दीं। आज के मेले में कुल 7879 फीवर केसेज आये, जिनमें 3136 रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट किये गये तथा 28 मलेरिया हेतु धनात्मक पाये गये। डेंगू के 896 टेस्ट किये गये, जिसमें 2 मरीज धनात्मक पाये गये। आज के आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 6161 कोविड एन्टीजन टेस्ट किये गये जिनमें 00 कोविड के लिए धनात्मक पाये गये।
 इस प्रकार अब तक आयोजित कुल मेलों में 116923133 रोगी लाभान्वित हुये। 198594 गम्भीर रोगियों को उच्च केन्द्रों पर संदर्भित किया गया तथा 1163901 गोल्डेन कार्ड बने।

Related Articles

Back to top button