दिल्ली एनसीआर
200 तालाबों को लबालब करेगी दिल्ली सरकार, अगले दो महीने में शुरू होगा काम

राजधानी के तालाबों को पुनर्जीवित करने की योजना पर दिल्ली सरकार काम कर रही है। पहले फेज में करीब 200 तालाबों को लबालब किया जाएगा। फिलहाल उत्तर पूर्वी दिल्ली के 12 तालाबों पर काम की शुरूआत भी हो गई है।
Loading...
अधिकारियों की मानें तो अभी प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार हो रही है। अगले दो महीने में जमीन पर भी काम शुरू हो जाएगा। जिन 200 तालाबों को पहले फेज में पुनर्जीवित किया जा रहा है उनमें 20 सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण विभाग के हैं।
बाकी तालाबों को पुनर्जीवित करने का जिम्मा जल बोर्ड पर होगा। तालाबों के लबालब होने से भूजल स्तर में सुधार आने की दिल्ली सरकार को उम्मीद है।
दिल्ली सरकार का मानना है कि जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने से दोहरा फायदा मिलेगा। एक तो भूजल स्तर में सुधार होगा। वहीं, सिंचाई आदि के लिए पानी की जरूरतें भी पूरी की जा सकती हैं।
Loading...
loading...