Main Slideखबर 50ट्रेंडिगदेशबड़ी खबर

एक और बैंक घोटाला, जाने किसने लगाया बैंकों को 854 करोड़ का चूना

सूत्रो से खबर आ रही है कि एसबीआई की शिकायत है कि कनिष्क ज्वैलर्स ने 854 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है. एसबीआई ने कनिष्क गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ सीबीआई से जांच की मांग करते हुए कहा कि इस कंपनी ने कर्ज मामले में 842.15 करोड़ रुपए का गबन किया हैै.

सीबीआई उन 14 सरकारी और निजी बैंकों में शामिल अहम बैंक हैं जिसने इस कंपनी को 824 करोड़ रुपए का प्रिंसिपल लोन दिया था.

एसबीआई की ओर से लिखे पत्र के अनुसार, कनिष्क गोल्ड ने 2007 से कर्ज लेना शुरू किया, और बाद में उसने अपनी क्रेडिट की सीमा बढ़वा लिया.

Related Articles

Back to top button