Main Slideखबर 50ट्रेंडिगबड़ी खबरविदेश
काबुल में धर्मस्थल के पास हमलावर ने खुद को उड़ाया, 26 लोगों की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शिया धर्मस्थल के पास एक हमलावर ने खुद को उड़ा लिया.इस हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई.नवरोज के मौके पर काबुल शहर पहले से ही अलर्ट पर था. इसके बावजूद आतंकी आत्मघाती हमले को अंजाम देने में नाकाम हो गया. धमाका उस वक्त हुआ जब लोग शहर के पश्चिमी इलाके में स्थित कर्त-ए सखी धर्मस्थल से बाहर निकल रहे थे. प्रत्यक्षदर्शी सईद उमर अनुसार वहां एक बड़ा विस्फोट हुआ. लोग बदहवास इधर-उधर भाग रहे थे.आपको बता दें कि उस वक्त उमर मेन यूनिवर्सिटी के पास ही मौजूद था।