प्रदेशबिहार

जोकीहाट उपचुनाव में 41,225 वोट से राजद ने दर्ज की जीत, जदयू को मिली हार

पटना। जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव का नतीजा अब घोषित हो चुका है। इस सीट पर राजद ने जदयू को हराकर अपनी जीत दर्ज की है। राजद प्रत्याशी शाहनवाज अालम ने 41,225 मतों से ये जीत हासिल की है। मतगणना के 24वें  राउंड  के बाद जदयू के मुर्शिद आलम को 40,015 वोट मिले जबकि राजद के शाहनवाज को 81,240 मत मिले। 

जोकीहाट की जीत पर राजद में जश्न, नेताओं ने मनाया जश्न, एक दूसरे को लगाया गुलाल, मिठाई खिला कर दी बधाइयां, तेजस्वी यादव, राम चंद्र पूर्वे, आलोक मेहता, विजय प्रकाश भी पहुंचे। उपचुनाव में जीत पर तेजस्वी यादव ने जनता का आभार जताया और कहा कि जनशक्ति ने धनशक्ति को चुनाव में हराया है। अवसरवाद पर लालूवाद की जीत है। जदयू के कुल वोटों से ज्यादा जीत का अंतर है।

आज सुबह से बिहार में सबकी नजर जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव के नतीजे पर टिकी रही। वोटों की गिनती आज सुबह आठ बजे से शुरु हुई  और 24 वें राउंड तक चली। जिसकी पल-पल की जानकारी के लिए लोग बेताब रहे। आखिरकार जदयू को हराकर राजद ने ये सीट जीत ली है।

23वें राउंड  के अनुसार जदयू के मुर्शिद आलम को 38, 571,राजद के शाहनवाज को 79, 542को मत पड़े। राजद 40,971 मतों से आगे।

22वें राउंड  के अनुसार जदयू के मुर्शिद आलम को 37,912,राजद के शाहनवाज को 76,002 मत।  राजद 38, 090 मतों से निकला आगे।

21 वें राउंड  के अनुसार जदयू के मुर्शिद आलम को 36,315 जबकि राजद के शाहनवाज को 72,791 वोट मिले हैं। इस तरह राजद 37, 476मतों से आगे निकला ।

20 वें राउंड के परिणाम में राजद ने काफी बढ़त बना ली है और जदयू को काफी पीछे छोड़ दिया।इस राउंड की मतगणना में राजद को  69348 वोट मिले हैं तो वहीं जदयू को 34699। राजद से जदयू अब 34649 वोट से पीछे  रहा ।

19 वें राउंड  के अनुसार जदयू के मुर्शिद आलम को 33,063 ,राजद के शाहनवाज को 65,627को मत पड़े। राजद 32564 मतों से आगे ।

18 वें राउंड  के अनुसार जदयू के मुर्शिद आलम को 32331 ,राजद के शाहनवाज को 62047को मत पड़े। राजद 30716मतों से आगे ।

16वें रूझान के अनुसार जदयू के मुर्शिद आलम को 39441 ,राजद के शाहनवाज को 52, 851को मत पड़े। राजद 13,410मतों से आगे।

17 वें राउंड में आरजेडी 26958 वोट से आगे रहा।

14 वें राउंड के मतों की गिनती पूरी होने के बाद राजद कुल 16299 वोट से आगे चल रहा है। राजद को कुल 43808 वोट मिले जबकि जदयू को कुल 27509 वोट मिले हैं।

13वें राउंड की मतगणना में जदयू को पीछे छोड़ 14054 वोटों से राजद आगे निकल चुका है। इस राउंड की गिनती के बाद जदयू को कुल 25723 वोट मिले हैं और राजद को 39777 वोट। राजद खेमे में खुशी की लहर देखी जा रही है।

11 वें राउंड के नतीजों में राजद 11392मतों से आगे हो गया  और जदयू पीछे रह गया था। दसवें राउंड में जदयू को 19727 मत मिले तो राजद को 29147 मत मिले थे, राजद 9420 मतों से आगे निकल गया था। नौवें राउंड में जदयू को कुल 18,541 व राजद को 24,140 मत मिले थे और राजद 5, 599 मत से आगे हो गया था। 

छठे, सातवें और आठवें  राउंड की मतगणना में ही राजद ने जदयू को पछाड़ दिया है। छठे राउंड में राजद को कुल 14144 मत मिले तो वहीं जदयू को 14103 मत मिले हैं। इस राउंड में राजद कुल  41 मतों से  आगे हो गया था।

इससे पहले पांचवें, चौथे और तीसरे राउंड की गिनती में जदयू आगे चल रहा था और राजद दूसरे नंबर पर था और तीसरे नंबर पर जाप प्रत्याशी। तीसरे राउंड की गिनती में जदयू को 8103 और राजद को 5275 वोट मिले थे। इस तरह जदयू और राजद के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। 

दूसरे राउंड की गिनती में जदयू को बढ़त मिली थी। जदयू को 3255, राजद को 1774 और जाप को 135 वोट मिले थे। जोकीहाट मुस्लिम बहुल इलाका है और निश्चित तौर से इस सीट पर जीत और बढ़त की स्थिति आगामी चुनावों पर भी प्रभाव डाल सकती है।

जोकीहाट उपचुनाव में मुख्य मुकाबला जदयू के मुर्शीद आलम और राजद के शाहनवाज आलम के बीच रहा। सरफराज आलम के विधानसभा से इस्तीफा देने की वजह से यहां उपचुनाव हुए। बता दें कि तस्लीमुद्दीन के बेटे सरफराज जदयू के टिकट पर यहां से विधायक बने थे और राजद में आकर अररिया लोकसभा सीट पर विजय हासिल कर अब सांसद बने हैं।

बिहार के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ कुमार सिंह ने बताया कि सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरु हो चुकी है। बता दें कि 28 मई को जोकीहाट विधानसभा  उपचुनाव के लिए वोट डाले गए थे। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख 70 हजार 449 मतदाता है। 28 मई को 53 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

वज्रगृह के पास सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी 

इसके लिए बाजार समिति स्थित वज्रगृह के पास सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी रही। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए थे। पहले चरण की गिनती एक घंटे में पूरी हो गई थी। अंतिम चरण की मतगणना पूरी कर परिणाम घोषित करने का लक्ष्य पूर्वाह्न 11 बजे तक रखा गया था लेकिन परिणाम बारह बजे के बाद आ सका। 

28 मई को जोकीहाट विधानसभा का उपचुनाव हुआ था। मतगणना से पूर्व जिला मुख्यालय स्थित हाई स्कूल के भवन में बुधवार को मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण में अनुमंडल अधिकारी ने मतगणना कर्मियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए थे। जोकीहाट उपचुनाव में कुल नौ उम्मीदवार थे, जिनमें से छह निर्दलीय थे।

राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के रूप में जदयू से मुर्शीद आलम, राजद से शहनवाज व जाप से गोशुल आजम शामिल रहे। मालूम हो कि जदयू विधायक सरफराज आलम द्वारा त्यागपत्र देने के कारण जोकीहाट सीट खाली हो गई थी। तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद सरफराज आलम ने विधानसभा की सदस्यता छोड़कर अररिया लोकसभा सीट से चुनाव जीता है। 

Related Articles

Back to top button