विदेश

यमन: अलकायदा के 4 सदस्यों को अमेरिका ने ड्रोन हमले से मार गिराया…

यमन के कुछ कबायली नेताओं का बयान सामने आया है. इसमें इन कबायली ने कहा है कि दक्षिणी हिस्से में एक संदिग्ध अमेरिकी ड्रोन हमले में अलकायदा के चार कथित आतंकवादियों की मौत हो गई है. इस बयान में उन्होंने आगे कहा कि दक्षिणी प्रांत अब्यान में अलकायदा के गढ़ अहवर जिले में रविवार को एक मानवरहित विमान से अचानक अलकायदा आतंकवादियों के एक समूह पर हमला किया इसमें चार आतंकी मारे गए.

यमन के मध्य प्रांत मारिब में अलकायदा का एक बड़ा आतंकवादी संघर्ष में मारा गया है. इस हमले के बाद यमन के अधिकारियों और कबायली नेताओं ने एक अखबार प्रेस से कहा कि आतंकी गालिब अल जैदी एक सप्ताह पहले मारा गया था. आगे बताया कि जैदी यमन के सरकारी बलों के साथ मिलकर शिया विद्रोहियों से लड़ रहा था. 

सरकार का समर्थन कर रहे सऊदी नीत गठबंधन से फिलहाल टिप्पणी के लिये संपर्क नहीं हो सका. अधिकारियों और कबीले के सरदार ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर यह जानकारी सामने आ पाई है. इसके अलावा  उन्होंने अतिरिक्त जानकारी नहीं दी है. बता दें कि अरब प्रायद्वीप में अलकायदा को सबसे खतरनाक आतंकवादी नेटवर्क माना जाता है.

Related Articles

Back to top button