विदेश

बाल शोषण से लड़ाई चर्च की प्राथमिकता होनी चाहिए :वेटिकन पैनल

वेटिकन सिटी: बच्चों की सुरक्षा के लिए पोप फ्रांसिस द्वारा स्थापित वेटिकन कमीशन ने रविवार को कहा कि शोषण के खिलाफ लड़ाई कैथोलिक चर्च की प्राथमिकता होनी चाहिए. साथ ही पैनल ने पीड़ितों की बात सुने जाने के महत्व पर भी जोर दिया. कमिशन के प्रमुख कार्डिनल सीन ओ मैली ने कहा, ‘‘ फिलहाल हमें इस प्राथमिकता पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. अन्यथा हमारी बाकी की सभी गतिविधियां जैसे कि प्रचार, सेवा के काम, शिक्षा आदि पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ेगा.’’ दुनियाभर में बाल शोषण की घटनाओं से चर्च गहरे तक हिल गया है. इस तरह के मुद्दो के समाधान के मद्देनजर पोंटिफिकल कमिशन फॉर दी प्रोटेक्शन ऑफ माइनर्स का वर्ष 2014 में गठन हुआ था.

कमिशन के प्रमुख कार्डिनल सीनओ मैली ने रविवार को वेटिकन की नयी समाचार वेबसाइट पर कहा, ‘‘ पीड़ितों की आवाजों को चर्च के नेतृत्व तक पहुंचाने के लिए हम सच्चे प्रयास कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button