Main Slideजम्मू कश्मीरदेशबड़ी खबर

700 फीट गहरी खाई में गिरी कार, पांच लोगों की मौत, सेना ने निकाले शव

आए दिन सड़क दुर्घटना की ख़बरें सांमने आती रहती है। पहाड़ियों इलाको से सड़क दुर्घटना की ख़बरें आम सी बात हो गई है। ताज़ा मामला पंथियाल इलाके का है। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर पंथियाल इलाके में मंगलवार की रात एक कार के 700 फीट गहरी खाई में गिर जाने से कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग कठुआ के निवासी बताए जाते हैं। सेना तथा स्थानीय नागरिकों के अथक प्रयास से दो घंटे बाद खाई से शव निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाए गए हैं।

आपकों बता दें कि कार जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रही थी। रामबन और बनिहाल के बीच पंथियाल के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर बिसलरी नाले में गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की खबर मिलते ही पास में तैनात सेना के जवान तथा स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंच गए। अंधेरा होने की वजह से बचाव कार्य में देरी हुई।

कड़ी मेहनत के बाद नीचे उतरे बचाव दल के सदस्य शव निकालने में कामयाब रहे। खाई में गिर कर कार चकनाचूर हो गई है। इस वजह से उसके नंबर के बारे में पता नहीं लग पा रहा है। दुर्घटना के चलते हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। तीन दिन पहले समरौली में तीन की जान गई थी .

उधमपुर जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर समरोली इलाके में गत शनिवार देर रात को ट्रक के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी गैस सिलिंडर से भरे ट्रक में सवार होकर जम्मू की ओर लौट रहे थे। दुर्घटना में करीब 20 बकरियां भी मारी गईं।

Related Articles

Back to top button