Main Slideउत्तराखंडदेशबड़ी खबर

देहरादून : चारों तरफ जाम का कहर, मानव श्रंखला के चक्कर में हांफा शहर

देहरादून : सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथिन के खिलाफ नगर निगम की ओर से बनाई गई मानव श्रृंखला ने शहर की जनता की फजीहत करा दी।करीब पांच घंटे रूट डायवर्ट रहने के कारण शहर में जाम लगा रहा।रूट डायवर्ट के चलते लोगों इधर से उधर भटकते रहे।इस दौरान कई लोगों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई।पटेलनगर चौक पर तो करीब एक किलोमीटर लंबा जाम भी लगा।

निगम व पुलिस ने दावा किया था कि प्लान से आमजन को कोई असुविधा नहीं होगी और सामान्य यातायात सुचारू चलता रहेगा,लेकिन ऐसा सारी प्लानिंग धरी की धरी रह गई।बैरिकेडिंग गलियों और शहर के मुख्य चौराहों पर लगाने के कारण सुबह लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मानव श्रृंखला सड़क के बायीं तरफ बनाई गई।इससे सुबह यातायात सबसे ज्यादा प्रभावित रहा।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,महापौर सुनील उनियाल गामा,नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने मियांवाला चौक पहुंचकर मिशन की शुरूआत की।

सिटी पेट्रोल यूनिट के प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि मानव शृंखला के दौरान शहर में चलने विक्रम,ऑटो,रिक्शा,सिटी बस और व्यावसायिक वाहन नहीं चलाए गए।

Related Articles

Back to top button