देश

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर अभद्र टिप्पणी करने वाले एएमयू छात्र पर मुकदमा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत पर फेसबुक पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में एएमयू के शोध छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। ये रिपोर्ट संघ के सोशल मीडिया प्रभारी अमित कुमार की तहरीर पर सिविल लाइंस थाने में दर्ज हुई है।

मीडिया प्रभारी ने इस संबंध में पिछले दिनों एसएसपी से शिकायत की थी। शिकायत में कहा कि एएमयू में शोध छात्र रामकुमार उर्फ राम ने अपनी फेसबुक आइडी पर संघ प्रमुख के लिए अशोभनीय टिप्पणी की। जिससे संघ प्रमुख की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई गई। कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी होने पर आरोपित ने पोस्ट हटा दी। हालांकि, स्क्रीन शॉट के जरिये साक्ष्य पहले ही जुटा लिया गया था। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button