Main Slideउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेश

प्रचंड चुनावी गर्मी के बीच केदारनाथ की बर्फ़ीली कंदराओं में पीएम मोदी का महाध्यान

भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में एक केदारनाथ में प्रधानमंत्री मोदी की अगाध आस्था है. इससे पहले पीएम मोदी 3 मई 2017 में भी केदारनाथ पहुंचे थे. कपाट खुलने के बाद प्रधानमंत्री ने बाबा केदार के दर्शन कर रुद्राभिषेक किया था. शनिवार को वायुसेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर से केदारनाथ में लैंड करने के बाद उत्त्तराखण्ड की पारम्परिक वेशभूषा पहनकर पैदल मंदिर की तरफ आए. वहां पहुंचने के बाद करीब एक घंटे तक उन्होंने पूजा की.

पूजा के बाद पीएम मोदी ने मंदिर की परिक्रमा की और लोगों की तरफ हाथ हिलाकर अभिवादन किया. पीएम मोदी को पूजा कराने वाले मुख्य पुजारी प्रवीण चंद्र तिवारी ने आजतक के साथ हुई खास बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की और भगवा बाबा केदारनाथ से आशीर्वाद मांगा. पूजा खत्म होने पर पुजारी ने मोदी से कहा कि बाबा के आशीर्वाद से आप एक नहीं तीन बार देश का प्रधान देश के प्रधानमंत्री बनेंगे तो वे मुस्करा दिए.

केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री ने केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ धाम में बनी गुफा में ध्यान के लिए चल दिए. हेलीपैड के पास बने सेफ हाउस से करीब एक किलोमीटर का पैदल रास्ता तय करके, पीएम मोदी 12 हजार फीट पर बनी गुफा की तरफ बढ़े. उनके साथ सिर्फ एसपीजी के लोग मौजूद थे. ऐसी जनश्रुति है कि वासुकी ताल के इसी पैदल रास्ते से पांडव स्वर्ग गए थे.

पीएम मोदी जिस गुफा में ध्यानमग्न हैं, वह 8 फीट लंबी और 9 फीट चौड़ी है. इस गुफा का द्वार 5 फीट ऊंचा है. गुफा के अंदर एक बाथरूम भी है. साथ ही सोने के लिए एक लकड़ी का बेड मौजूद है. पीएम मोदी के लिए खासतौर से गुफा में वाईफाई और टेलीफोन की सुविधा मौजूद है.

करीब ढाई बजे से लेकर पूरी रात मोदी इसी योग ध्यान गुफा में बाबा केदार की गुप्त साधना करेंगे. मोदी का बाबा केदार से पुराना रिश्ता रहा है. ऐसे में 2019 की चुनावी गर्मी के बीच केदारनाथ की बर्फीली कंदराओं में जीत की का महाध्यान करेंगे. प्रधानमंत्री का पिछले दो साल में केदारनाथ का यह चौथा दौरा है. प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

Related Articles

Back to top button