ASAMLIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशव्यापार

श्रीकांत शर्मा बोले सिर्फ लाइट्स ही बंद करें नहीं फेल होगी ग्रिड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट पर अपने-अपने घरों की लाइट्स बंद करने को लेकर सोशल मीडिया पर बिजली ग्रिड फेल होने की चर्चाएं हैं. जिसके बाद उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इन अफवाहों को सिरे से ख़ारिज कर दिया. उन्होंने प्रदेशवासियो से पीएम मोदी के आह्वाहन पर सिर्फ घर की लाइट्स बंद करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि अन्य सभी बिजली उपकरणो को जलाए रखने की अपील की है.उर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि “कुछ लोग सोशल मीडिया पर ग्रिड फेल हो जाने और दिक्कते आने का भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे है. सेंटर लोड डिस्पैच सेंटर ये सुनिश्चित कर रहा है कि किसी भी राज्य के किसी ग्रिड पर कोई संकट न आये. उत्तर प्रदेश में भी हमारे जांबाज इंजीनियरो और एसएलडीसी ये सुनिश्चित कर रहा है कि किसी तरह की कोई कठिनाई न आये. उसका खाका/रोडमैप हमने तैयार किया है. हम अपील करते है कि पीएम के आह्वाहन पर सभी लोग अपने घरो के ब्लब-ट्यूब लाईट को 9 मिनट के लिये बंद कर एकजुटता का परिचय दें और कोरोना रूपी इस राक्षस को हम प्रकाश से चुनौती देकर परास्त करें.

प्रमुख सचिव उर्जा अरविंद कुमार के मुताबिक पीएम मोदी के इस आह्वाहन से पावर ग्रिड और विधुत संचालित उपकरणो पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नही प़डेगा. राष्ट्रीय पॉवर ग्रिड काफी मजबूत है. विधुत डिमांड में कमी या वृद्धि के बावजूद ग्रिड को स्थाई रखने के लिये पर्याप्त व्यवस्थाएं/ प्रोटोकॉल है. जिसके चलते किसी को आशंकित होने की कोई जरूरत नही है. पीएम ने सिर्फ बल्ब बंद करवने की अपेक्षा की है. इसलिये घरों में पंखा, फ्रिज, कम्प्यूटर, एसी जैसे घरेलू उपकारों के साथ न सिर्फ स्ट्रीट लाइट और आवश्यक सेवाओ से जुडे अस्पताल, पुलिस, म्यूनिसिपल और औधोगिक एंव वाणिज्यिक जैसे प्रतिष्ठान भी चालू रहेंगे. बल्कि सोसाइटी या अपार्टमेंट्स में भी स्ट्रीट लाइट, पार्क और पानी जैसी सामूहिक सुविधाओ के लिये विधुत आपूर्ति बंद न किये जाने की अपील की गई है.

Related Articles

Back to top button