ASAMLIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50ट्रेंडिगदेशबड़ी खबर

राहुल गांधी ने अमेठी में सेनिटाइजर,मास्क का किया वितरण

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को अमेठी में सेनिटाइजर, मास्क और साबुन का वितरण शुरू कराया. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया कि राहुल गांधी ने 12 हजार सेनिटाइजर, 20 हजार मास्क और 10 हजार साबुन का वितरण जिला कांग्रेस कमेटी के माध्यम शुरू करा दिया है सिंघल ने बताया कि राहुल गांधी ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने वाले योद्धाओं तक उपरोक्त सामग्री पहुंचाने की जिम्मेदारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सौंपी है.

उन्होंने बताया कि महामारी से लड़ने वाले योद्धाओं में बैंक के कर्मचारी/ अधिकारी, पुलिस, पत्रकार, पंचायत प्रतिनिधियों, कोटेदारों एवं अन्य शामिल हैं जो इस आपातकाल में आम जनता की सेवा में लगे हैं.उन्होंने बताया कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने अमेठी के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एक ट्रक गेहूँ और एक ट्रक चावल भेजा था बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बड़ रहे हैं. अब तक इसकी चपेट में 3000 से ज्यादा लोग आ गए हैं. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3072 है. वहीं 75 लोगों की जान पर अब इस वायरस ने ले ली है. हालांकि 212 लोगों को बचाया भी गया है जो अब पूरी तरह ठीक हैं.

Related Articles

Back to top button