LIVE TVMain Slideदेशधर्म/अध्यात्म

हरिद्वार स्थित उत्तरी खण्ड गंगा नहर रूड़की के उपखण्ड के कार्यालय भवन हेतु 23 लाख 08 हजार रूपये स्वीकृत

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा जनपद हरिद्वार में स्थित उत्तरी खण्ड गंगानहर, रूड़की के उपखण्ड प्रथम में कार्यालय भवन के निर्माण हेतु

चालू वित्तीय वर्ष में प्राविधानित सम्पूर्ण धनराशि 23 लाख 08 हजार रूपये परियोजना के कार्यों पर वहन करने के लिए प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जल संसाधन उ0प्र0 के निवर्तन पर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

इस सम्बंध में विशेष सचिव सिंचाई श्री मुश्ताक अहमद की ओर से 20 जनवरी, 2021 को शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश में कहा गया है कि सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय तथा गुणवत्ता के साथ पूरा कराया जाय।

इसके अलावा स्वीकृत की गयी धनराशि को व्यय करते समय व्यय प्रबंधन तथा वित्तीय सुसंगत प्राविधानों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। इसके अलावा स्वीकृत धनराशि को कोषागार से एकमुश्त न निकालकर आवश्यकतानुसार आहरित कर व्यय किया जाय।

परियोजना हेतु स्वीकृत धनराशि का व्यय स्वीकृत परियोजना पर ही किया जायेगा। ऐसा न करने की स्थिति में किसी प्रकार की अनियमितता होने पर इसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।

Related Articles

Back to top button