दिल्ली एनसीआरप्रदेश

3 अक्टूबर से कारों में लगेंगे रंगीन स्टीकर

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर वाहनों के लिए होलोग्राम आधारित रंगीन स्टीकरों को परिवहन विभाग तीन अक्टूबर से देना शुरू करेगा। यह व्यवस्था फिलहाल नई कारों के लिए होगी। इससे पता चल सकेगा कि वाहनों में किस तरह के ईंधन का इस्तेमाल किया जा रहा है

हल्के नीले रंग के होलोग्राम आधारित स्टीकर पेट्रोल व सीएनजी से चलने वाली कारों में लगाए जाएंगे। नारंगी रंग के होलोग्राम आधारित स्टीकर डीजल से चलने वाले वाहनों के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कारों पर रंगीन स्टीकर लगाने के आदेश दिए थे।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अभी नहीं : दिल्ली में वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए अभी कुछ समय लग सकता है। इस व्यवस्था को 3 अक्टूबर से शुरू किया जाना था। परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस व्यवस्था के लिए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर पूरी तरह तैयार नहीं हो सका है।

दिल्ली में एक करोड़ से अधिक वाहन हैं। इनमें नए वाहनों में पहले से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी हुई हैं, जबकि पुरानी कार और दो पहिया वाहनों को नंबर प्लेट बदलने के लिए समय दिया जाएगा। नंबर प्लेट बदलने के लिए 13 केंद्र तैयार किए गए हैं। दो पहिया के लिए 67 रुपये और चार पहिया वाहनों के लिए 213 रुपये चुकाने पड़ेंगे।

Related Articles

Back to top button