LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान तेज कोरोना की रफ़्तार कम योगी मॉडल का दिखा असर

यूपी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए योगी सरकार की सक्रियता के चलते कोरोना संक्रमण की दर में एक बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. जिसके तहत आने वाले दिनों में यूपी के अन्य कई जिलों के भी जल्द ही कोरोना मुक्त हो जाने की संभावना जताई जा रही है.

शनिवार को 2.74 लाख टेस्ट के बावजूद पिछले 24 घंटे में सिर्फ 524 पॉजिटिव केस मिले. अब रिकवरी रेट भी 98.1 प्रतिशत हो गई है. अब तक कुल 5.30 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं.

करीब एक लाख गांवों में 70,000 से अधिक निगरानी समितियों ने घर घर जाकर की संक्रमितों की पहचान कर रही है. इसी वजह से 25 करोड़ की सबसे ज्यादा आबादी के बाद भी यूपी में मृत्यु दर महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे बेहद कम आबादी वाले राज्यों से बेहद कम रही है.

यूपी में कोरोना संक्रमण को रोकने और कोरोना की तीसरी संभावित लहर से बचने के लिए युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन का भी अभियान चलाया जा रहा है. अब तक प्रदेश के 02 करोड़ 15 लाख 88 हजार 323 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.

उत्तर प्रदेश में औसतन रोजाना 4 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. जिसके चलते बीते 24 घंटों में 3,91,441 लोगों का टीकाकरण किया गया है.

दरअसल, अभी तक दो करोड़ से भी अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज एडमिनिस्टर की जा चुकी हैं. उत्‍तर प्रदेश में रोजाना लगभग चार लाख डोज लगाई जा रही हैं. सीएम के निर्देश पर अगले दो-तीन दिनों के भीतर 5 से 6 लाख लोगो को रोजाना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया गया है.

वहीं सीएम ने जुलाई माह में रोजाना 10 से 12 लाख लोगो का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए वैक्सीन लगवाने वालो की भी संख्या बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दे दिए हैं.

Related Articles

Back to top button