LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी को देखते हुए योगी सरकार हुई सख्त

देश के तमाम राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं नए वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा भी बना हुआ है. इन सबके बीच राज्य सरकार ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए तमाम पाबंदियां लगा दी है.

वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 9 जनवरी को लखनऊ में COVID-19 समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी. बैठक के बाद एक आधिकारिक बयान जारी किया गया जिसमें कई नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. चलिए जानते हैं अब क्या पाबंदियां लगाई गई हैं.

यूपी में जारी की हई हैं ये नई कोविड गाइडलाइंस

उत्तर प्रदेश सरकार ने रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक का नाइट कर्फ्यू लगा दिया है.
सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में फिजिकल मोड में कक्षाएं बंद करने का फैसला लिया गया है.
जिला प्रशासन को स्थिति पर नजर रखने और वायरस को कम करने के लिए आवश्यक संसाधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
15 से 18 वर्ष की आयु के सभी लाभार्थियों को 15 जनवरी तक COVID-19 का टीका लगवाना अनिवार्य है.
इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल को पूरी क्षमता से चलाने का भी आदेश दिया गया है.
पुलिस अधिकारियों और जिलाधिकारियों को महामारी की स्थिति का जायजा लेने का आदेश दिया है.

बता दें कि यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,334 नए मामले सामने आए हैं. जबकि, 335 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इस दौरान चार लोगों की मौत भी हुई. वहीं यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यहां फिलहाल 33,946 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं.

Related Articles

Back to top button