‘अय्यारी’ के Trailer में देखिए सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी का दमदार ‘ARMY’ अंदाज
नीरज पांडे की आने वाली फिल्म ‘अय्यारी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर काफी दमदार है। ट्रेलर में मनोज बाजपेई, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह काफी सीरियस लुक में नजर आ रहे हैं।
फिल्म की कहानी एक गुरु और शिष्य के रिश्ते पर आदारित है। इस फिल्म में सिद्धार्थ एक आर्मी ऑफिसर के रूप में नजर आएंगे। फिल्म में सिद्धार्थ और मनोज के अलावा नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर, रकुल प्रीत सिंह और पूजा चोपड़ा ने काम किया है।
फिल्म में मनोज वाजपेयी सिद्धार्थ मल्होत्रा के मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं।फिल्म की शूटिंग कश्मीर की खूबसूरत वादियों में की गई है। फिल्म में मनोज वाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा आर्मी के यूनिफार्म में काफी जच रहें है। इस फिल्म के साथ सिद्धार्थ और मनोज पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी स्टारर फिल्म ‘अय्यारी’ 26 जनवरी को रिलीज होने वाली है।