Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशधर्म/अध्यात्मप्रदेशबिहारबड़ी खबरसाहित्य

यूट्यूब चैनल ‘Bharti Bhaiya Mulniwasi’ पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप, रामायण और गणेश जी को लेकर अभद्र टिप्पणियाँ

हरदोई (उत्तर प्रदेश) — डिजिटल प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर इन दिनों एक चैनल ‘Bharti Bhaiya Mulniwasi’ विवादों के केंद्र में आ गया है। आरोप है कि इस चैनल के माध्यम से संचालक द्वारा धार्मिक ग्रंथ रामायण का प्रस्तुतीकरण अशोभनीय भाषा और अभद्र शैली में किया जा रहा है। साथ ही, भगवान गणेश जी और ब्राह्मण समुदाय को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणियाँ सामने आई हैं, जिससे देश भर में धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुँची है।

चैनल पर जारी कई वीडियो में स्वयं को ‘भारती भैया’ कहने वाले व्यक्ति द्वारा धार्मिक कथाओं को गाकर और बोलकर अत्यंत अपमानजनक भाषा में प्रस्तुत किया गया है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का निवासी है।

सूत्रों के अनुसार, कुछ धार्मिक भजन गायकों द्वारा फोन पर संवाद के दौरान भी ‘भारती भैया’ ने न केवल भगवानों को लेकर, बल्कि पंडित समुदाय के प्रति भी अत्यंत आपत्तिजनक और गाली-गलौज भरी भाषा का प्रयोग किया। ये ऑडियो रिकॉर्डिंग अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और व्यापक आक्रोश का कारण बन गई हैं।

धार्मिक संगठनों ने जताया विरोध

इस पूरे प्रकरण के बाद कई हिंदू संगठनों और धर्माचार्यों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की माँग की है। उनका कहना है कि इस प्रकार की अभिव्यक्तियाँ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमा से बाहर हैं और समाज में धार्मिक विद्वेष फैलाने का कार्य कर रही हैं।

कानूनी कार्रवाई की उठी माँग

कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने इस मामले में आईटी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 295(A) के तहत मुकदमा दर्ज करने की माँग की है। यह धारा धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर आहत करने वाले कृत्यों पर लागू होती है।

प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

अब तक जिला प्रशासन या साइबर सेल की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर बढ़ते जनदबाव को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इस मामले में जांच शुरू की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button