Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50खेलदेशप्रदेशबड़ी खबर

ऑल-राउंड मेरठ ने फाल्कन्स को रौंदा, 93 रनों से दर्ज की धमाकेदार जीत

लखनऊ, 27 अगस्त 2025

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एएनएएक्स यूपीटी20 2025 (ANAX UPT20 powered by Vishwa Samudra) के 20वें मुकाबले में मेरठ मैवरिक्स ने लखनऊ फाल्कन्स को 93 रनों से हराकर जोरदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मेरठ ने अंकतालिका में आठ अंकों के साथ दूसरा स्थान और मजबूत किया, वहीं लखनऊ सात मैचों से छह अंकों पर ही अटका रहा।

मैवरिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 233 रन का पहाड़ खड़ा किया, जो इस सीज़न का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर रहा। इसके जवाब में लखनऊ फाल्कन्स की टीम 18.2 ओवर में 140 रन पर सिमट गई।

मेरठ की धुआंधार बल्लेबाज़ी

मैवरिक्स की पारी में लगातार आतिशबाज़ी देखने को मिली। टीम ने 15 चौके और 17 छक्के जड़े।

स्वस्तिक चिकारा (31 गेंदों में 55 रन) ने पारी की धमाकेदार शुरुआत की।

कप्तान रिंकू सिंह ने 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 57 रनों की तेज़ पारी खेली।

ऋतुराज शर्मा ने अंत तक डटे रहकर मात्र 38 गेंदों में नाबाद 74 रन ठोके। उन्होंने 17वें और 19वें ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर पूरे स्टेडियम को झूमने पर मजबूर कर दिया।

आखिरी ओवर में ऋतक वत्स ने तीन गगनचुंबी छक्के लगाए और 29 रन बटोरे।

लखनऊ के गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार (4 ओवर, 49 रन, 1 विकेट) सबसे महंगे साबित हुए।

लखनऊ की लड़खड़ाती पारी

234 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम शुरुआत से ही दबाव में आ गई।

पावरप्ले में केवल 37 रन बने और लगातार विकेट गिरते रहे।

ज़ीशान अंसारी (3/23) और कार्तिक त्यागी (3/25) ने मध्य और निचले क्रम को झकझोर कर रख दिया।

एक समय मोहम्मद सैफ (28) और समीर चौधरी (46) के बीच 48 रनों की साझेदारी से उम्मीद जगी, लेकिन सैफ के आउट होते ही फाल्कन्स की पारी ढह गई।

आखिरी पांच विकेट मात्र 22 रन जोड़कर गिरे।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड

मेरठ मैवरिक्स – 233/4 (20 ओवर)

ऋतुराज शर्मा 74*

रिंकू सिंह 57

स्वस्तिक चिकारा 55

विप्रज निगम 1/48, अक्षत पांडेय 1/30

लखनऊ फाल्कन्स – 140 ऑल आउट (18.2 ओवर)

समीर चौधरी 46

मोहम्मद सैफ 28

ज़ीशान अंसारी 3/23, कार्तिक त्यागी 3/25

परिणाम: मेरठ मैवरिक्स ने 93 रनों से जीत दर्ज की।
मैन ऑफ द मैच: ऋतुराज शर्मा (74* रन, धुआंधार बल्लेबाज़ी

Related Articles

Back to top button