विदेश

अल्जाइमर रोगियों को कीटो डाइट, न्यूरांस को मरने से बचाने में सहायता करता है!

अल्जाइमर्स एसोसिएशन इंटरनेशनल कांफ्रेंस में हाल में पेश किए एक अन्‍य अध्ययन में कहा गया है कि पुरुषों और महिलाओं में ताउम्र प्रोटीन के फैलाव में अंतर होता है। पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं के मस्तिष्क में यह प्रोटीन ज्यादा जमा पाया गया है।

अल्जाइमर भूलने की बीमारी है। डिमेंशिया की तरह अल्जाइमर्स में भी मरीज को किसी वस्तु, व्यक्ति या घटना को याद रखने में परेशानी महसूस होती है। इसके लक्षणों में याददाश्त की कमी होना, निर्णय न ले पाना, बोलने में दिक्कत आना आदि शामिल हैं।

रोसाइंस सोसायटी के शोधकर्ताओं के मुताबिक मनुष्य के शरीर में जिस समय अल्जाइमर रोग विकसित हो रहा होता है, उस समय मस्तिष्क अति उत्तेजित होता है। चूंकि इंटरन्यूरांस (विशेष न्यूरॉन) अन्य न्यूरांस के मुकाबले मस्तिष्क को ज्यादा सिग्नल भेजते हैं, ऐसे में अन्य न्यूरांस के मुकाबले उन्हें अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है।

जिस समय अल्जाइमर रोग बढ़ रहा होता है, उस दौरान इस तरह के आहार न्यूरांस (तंत्रिका कोशिकाएं) को मरने से बचाते हैं। न्यूरांस का काम मस्तिष्क से सूचना का आदान-प्रदान और विश्लेषण करना है।

Related Articles

Back to top button