विदेश

फस गए है डोनाल्ड ट्रंप चैरिटी फंड दुरुपयोग करने के कारण देना पड़ेगा 20 लाख.

इस पूरे मामले पर ट्रंप की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप ने साल 2000 में इस चैरिटी का फंड अपने निजी कामों के लिए इस्तेमाल किया।

फाउंडेशन अभी बंद हो गई है, लेकिन इसके परिणाम काफी ट्रंप के लिए काफी बुरे साबित हो रहे हैं। बता दें कि अगले साल अमेरिका में राष्ट्रपित चुनाव होने हैं। ऐसे में यह मामला इस चुनाव को भी प्रभावित कर सकता है।

एक चैरिटी फंड के दुरुपयोग करने पर उन्हें 20 लाख रुपये देने को कहा गया है। न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

साल 2018 में ट्रंप पर आरोप लगा था कि उन्होंने डोनाल्ड.जे. ट्रंप फाउंडेशन फंड का इस्तेमाल अपने निजी कामों के लिए किया। यही नहीं उन पर आरोप है कि इन पैसों का इस्तेमाल उन्होंने साल 2016 में कई अभियानों के लिए भी किया था।

Related Articles

Back to top button