उत्तर प्रदेशप्रदेश

साइबर व‌र्ल्ड के फ्रॉड से रहें सतर्क

अगर आपकी आइडी पर कोई अनजान लिंक आ रहा है या अचानक ही आपके दोस्तों की आइडी से पैसों की मदद जैसे मैसेज आ रहे हैं या फिर आप अपना अकाउंट नहीं खोल पा रहे हैं। तो सावधान हो जाइए। हो सकता है कि आपकी आइडी हैक हो चुकी हो या होने वाली हो। ऐसे स्थिति में तुरंत आप अपने नजदीकी थाने और साइबर सेल से संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। राजधानी में भी दिनोदिन सोशल साइट्स पर फ्रॉड के मामले बढ़े और तरीके बदले हैं। सोशल मीडिया पर होने वाले फ्रॉड और उनसे बचने के उपाए। केस 1 : साइबर टीम की विभा गोस्वामी ने बताया कि वर्षीय एक युवती की फेसबुक आइडी हैक हो गई और वाट्सएप पर अज्ञात नंबर से पर्सनल फोटो आए जिसमें एक मैसेज लिखा था, पाच लाख रुपये नहीं दिए तो सारे फोटो सार्वजनिक कर दिए जाएंगे। लड़की साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाने आई। साइबर टीम ने आइडी और शिकायत फेसबुक को भेजी, जिसके बाद फेसबुक आइडी बंद हो गई। नंबर ट्रेस करने के बाद पता चला कि लड़की का कजिन ही उसे ब्लैकमेल कर रहा था। उसने अपने एक दोस्त के जरिये उसे ब्लैकमेल करवाया था। दोनों लड़के जेल में हैं, साइबर टीम ने मिलकर सॉल्व किया। केस 2 : अलीगंज निवासी एक युवती की फेसबुक आइडी हैक हो गई। उसकी आइडी से उसके सारे फ्रेंड लिस्ट में परेशानी बताकर पैसों की मदद मागी गई। युवती के भाई ने फेसबुक पर अपना एटीएम नंबर और पासवर्ड भेज दिया। जिसके बाद उसके पैसे निकाल लिए गए। भाई ने लड़की से पूछा तो पता चला कि उसकी आइडी हैक हो गई है। साइबर टीम की सतर्कता से सॉल्व किया गया। केस 3 : साइबर क्राइम प्रभारी विजय वीर सिरोही ने बताया कि लखनऊ को-ऑपरेटिव बैंक के मैनेजर के पास मुरादाबाद को-ऑपरेटिव बैंक से चार करोड़ 7 लाख रुपये के ट्राजेक्शन का मेल आया और नाइजीरियन ट्रैवल्स मुंबई से मेल हैक कर अमाउंट बदल दिया जिससे बाकी पैसा उसके अकाउंट में चला गया। पता चला कि वो ओरिजनल मेल न होकर फारवर्डेड मेल था। मुदाराबाद बैंक के अकाउंट को होल्ड किया गया। सारे पैसे रिफंड किए गए, इस गिरोह में से एक व्यक्ति पकड़ा गया। केस 4 : सीओ अभय कुमार ने बताया कि हजरतगंज में रहने वाली एक युवती का फेसबुक अकाउंट खुलना बंद हो गया। उसके अकाउंट पर अश्लील फोटो पोस्ट होने लगी। लड़की की कंप्लेन के बाद पता चला कि उसके पहले ब्वायफ्रेंड ने उसकी शादी तय होने से नाराज होकर उसके फेसबुक का पासवर्ड बदल दिया। उस पर उल्टी-सीधी पोस्ट करने लगा। लड़के को बुलाकर समझाया गया। बढ़ रहे हैं मामले

साइबर क्राइम प्रभारी विजय वीर सिरोही ने बताया कि जैसे-जैसे इंटरनेट और वर्चुअल व‌र्ल्ड में लोगों का ज्यादा इंवाल्वमेंट हो रहा है वैसे-वैसे साइबर अपराधों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। फेसबुक हो या ट्विटर और अन्य सोशल साइट्स रोजाना साइबर सेल में 10 से 15 मामले दर्ज हो रहे हैं। मनी फ्रॉड के मामले ज्यादा

साइबर क्राइम में सबसे ज्यादा मामले ऑनलाइन मनी ट्राजेक्शन फ्रॉड के होते हैं। इसके अलावा फेसबुक और सोशल अकाउंट के हैक होने के मामले आते हैं। 60 से 70 प्रतिशत मामले मनी फ्रॉड के होते हैं। क्या रखें सावधानी : यूआरएल होना जरूरी

फेसबुक और सोशल मीडिया पर अगर कोई भी आपका अकाउंट हैक करता है तो आपके पास यूआरएल होना जरूरी होता है। इसलिए आइडी का यूआरएल जरूर सेव कर लें, इसकी सहायता से हैकर्स को पकड़ने में आसानी होती है। प्राइवेसी मोड रखें ऑन

फेसबुक और सोशल मीडिया साइट पर खासतौर पर लड़कियों को प्राइवेसी का ख्याल ज्यादा रखना चाहिए। अपनी डिटेल कभी भी पब्लिक नहीं करनी चाहिए। वाई-फाई के इस्तेमाल से बचें’

– वाई-फाई के इस्तेमाल से ज्यादा से ज्यादा बचना चाहिए। जब भी आप किसी वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ते हैं आपकी सारी डिटेल, पर्सनल काटेक्ट और सारी चीजें शेयर हो जाती हैं।

– किसी के भी डेक्सटॉप पर आइडी और अकाउंट खोलने से बचें। अगर जरूरत पड़ती भी है तो हिस्ट्री डिलीट कर दें।

– किसी भी तरह के एटीएम ब्लॉक होने या एटीएम नंबर और पासवर्ड मागे जाने पर जानकारी न दें। बैंक कर्मी कभी भी इस तरह की कॉल नहीं करते हैं।

Related Articles

Back to top button