देश

CBSE 10th Result 2018: 10वीं के 86.70% छात्र हुए पास, सरकारी स्कूलों ने बाजी मारी

नई दिल्ली: 10वीं परीक्षा के नतीजों में सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले बेहतर रहा. जवाहर नवोदय विद्यालय के 97.31 फीसदी बच्चे पास हुए, जो नंबर वन पर रहा. वहीं 95.96 फीसदी रिजल्ट के साथ केंद्रीय विद्यालय दूसरे पायदान पर रहा. जोन के हिसाब से देखा जाए तो तिरुवनंतपुरम का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा. यहां 99.60 प्रतिशत छात्र पास हुए, वहीं दिल्ली के 78.62 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. चेन्नई के 97.37 फीसदी और अजमेर रिजन के 91.83 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके अनुसार 10वीं परीक्षा में कुल 86.70 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. पास होने वाले छात्रों में लड़कियों की संख्या ज्यादा है. लड़कों के मुकाबले इस साल भी बेहतर प्रदर्शन दिखाते हुए छात्राओं ने 88.67 प्रतिशत पास पर्सेंटेज हासिल किया है. वहीं 10वीं की परीक्षा देने वाले लड़कों का पास पर्सेंटेज 85.32 फीसदी रहा.

स्कूलों के अनुसार देखें List:

JNV – 97.31%
KVS – 95.96%
INDEPENDENT – 89.49%
CTSA – 86.43%
GOVT – 63.97%
GOVT AIDED – 73.46%

चार छात्रों ने किया टॉप
इस साल 10वीं में टॉप करने वाला कोई एक नहीं बल्कि चार-चार छात्र हैं. 4 छात्रों को 500 में से 499 अंक प्राप्त हुए हैं. इसमें तीन लड़कियां हैं और एक लड़का. टॉप करने वाले छात्रों में गुरुग्राम स्थित डीपीएस के छात्र प्रखर मित्तल, बिजनौर स्थित आरपी पब्लिक स्कूल की रिमझिम, काच्चि स्थित भवन विद्यालय की श्रीलक्ष्मी जी और शामली उत्तर प्रदेश के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की नंदनी गर्ग शामिल हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है जब एक साथ 10वीं के चार टॉपर हुए हैं.

दूसरे और तीसरे पायदान पर 

वहीं 498 अंक के साथ दूसरे पायदान पर संयुक्त रूप से 7 छात्र हैं और तीसरे पोजिशन पर 497 अंक के साथ 14 छात्र हैं.

यह भी जानें…

– 1,31,493 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं.
– 27,426 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.
– विकलांग छात्रों का पास पर्सेंटेज 92.55 फीसदी रहा
– गुरुग्राम सन सिटी की अनुष्का पांडा और उत्तम स्कूल गाजियाबाद की सान्या गांधी ने 489 अंक प्राप्त कर इस कैटगरी में टॉप किया है. जवाहर नवोदय विद्यालय दानापुर, ओडिशा की सौम्या दीप प्रधान ने 484 अंक के साथ दूसरा अंक हासिल किया.
-विकलांग छात्रों में 135 ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं. वहीं 21 को 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक मिले हैं.

Related Articles

Back to top button