दिल्ली एनसीआर

केंद्र सरकार ने बदली बकरीद की छुट्टी, 22 अगस्त को मनाया जाएगा त्योहार

केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में स्थित अपने दफ्तरों के लिए बकरीद (ईद-उल-जुहा) की छुट्टी फिर बदलकर बुधवार कर दी है। सरकार ने यह निर्णय जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के नेतृत्व वाली समिति की रिपोर्ट के आधार पर लिया है। इसमें कहा गया है कि देश के विभिन्न शहरों में चांद दिखने के कारण बकरीद बुधवार को मनाई जाएगी। लिहाजा अब केंद्र सरकार के दफ्तरों में बुधवार को अवकाश रहेगा। इससे पहले सरकार ने बकरीद का अवकाश गुरुवार को घोषित किया था। 

असल में बकरीद को लेकर पशोपेश की स्थिति उस वक्त बन गई जब एक पक्ष का मानना था कि चांद 12 अगस्त को नहीं दिखा इसलिए 23 अगस्त को बकरीद मनाने की बात कही जा रही थी। जबकि एक पक्ष का कहना था कि 12 अगस्त को चांद दिख गया है। सहमति-असहमति के बीच बैठकें की गईं। देश के अलग-अलग हिस्सों से चांद देखे जाने को लेकर गवाही मंगाई गईं। तय हुआ कि दिल्ली या कुछ अन्य जगहों पर बादलों के कारण 12 अगस्त को चांद नहीं दिखा था, लेकिन देश के कई हिस्सों में चांद देखा गया था।

Related Articles

Back to top button