भारत बनाम पाकिस्तान: 172 रन का टारगेट, टीम इंडिया की फील्डिंग ने बढ़ाई मुश्किलें

India Vs Pakistan Match LIVE Score Updates: एशिया कप 2025 में दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को साहिबजादा फरहान के रुप में चौथा झटका लगा है, जो 59 के स्कोर पर शिवम दुबे का शिकार बने. यह उनका दूसरा विकेट रहा. इससे पहले उन्होंने सैम अयूब का शिकार किया था. वहीं कुलदीप ने हुसैन तलत और हार्दिक पांड्या ने फखर जमान का विकेट झटका. 15वें ओवर की समाप्ती पर पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर 119 रन बनाए हैं.
पाकिस्तान के लिए इस मैच में साहिबजादा फरहान और फखर जमां ने पारी की शुरुआत की. मैच की तीसरी ही गेंद पर अभिषेक से थर्ड मैन पर साहिबजादा फरहान का कैच छोड़ा है. बता दें, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. दोनों ही टीमें दो बदलाव के साथ उतरी है. इसके अलावा एक बार फिर दोनों कप्तानों ने टॉस के बाद हाथ नहीं मिलाया है. टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हो रही है, जबकि पाकिस्तान ने हसन नवाज और खुशदिल शाह को बाहर बैठाने का फैसला लिया है.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग
इलेवनभारत प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद