LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेशव्यापार

एसबीआई ने अपने कार्डधारकों को दी ये बड़ी राहत जाने पूरी खबर

एसबीआई कार्ड धारकों के लिए एक राहत देने वाली खबर है. दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मार्च से 31 मई 2020 तक कर्ज लौटाने को लेकर छूट दी थी. फिर बाद में इस अवधि को अगस्त तक बढ़ा दिया गया, लेकिन ग्राहक अब भी अपने कर्ज का भुगतान नहीं कर पाए हैं, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के भी ग्राहक हैं.

इसे देखते हुए एसबीआई अपने ग्राहकों को कर्ज चुकाने के लिए और समय देने की सोच रहा है. इसके साथ ही कई ग्राहक मोरेटोरियम के पहले तीन महीने का भुगतान नहीं कर रहे हैं. कंपनी उन्हें स्टैंडर्ड खाता मान रही है.

आपको बता दें कि रिस्ट्रक्चरिंग उस ग्राहक के लोन की होगी, जिसने पिछले कुछ समय से किश्तों का भुगतान नहीं किया है. जो ग्राहक रेगुलर ईएमआई दे रहे हैं, वे इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे. रिस्ट्रक्चरिंग के तहत मान लीजिए आपकी ईएमआई 10 हजार महीने की है.

SBI खाताधारकों के लिए खुशखबरी, ATM कार्ड गुम होने पर मिलेंगे 4 लाख रु. |  Special facility on SBI ATM Card holder, ATM card holders can get insurance  upto Rs 20 lakh! - Hindi Oneindia

अगर आपने 4 महीने किश्त नहीं भरा है और आपका लोन का समय 5 साल बाकी है. तो बैंक आपकी यह 4 महीने की ईएमआई उसी 5 साल में बांट देगा. यही नहीं, आप चाहते हैं कि आपकी ईएमआई की राशि कम हो जाए तो आप बैंक से अपने कर्ज भरने की समयसीमा बढ़वा सकते हैं. इससे आपको यह फायदा होगा कि आपकी ईएमआई मासिक कम हो जाएगी.

एसबीआई कार्ड के सीईओ अश्विनी कुमार तिवारी ने इसकी जानकारी दी है. एसबीआई कार्ड के अनुसार मई में उसके 7,083 करोड़ रुपए मोरेटोरियम में फंसे थे.यह आंकड़ा कम होकर अब 1,500 करोड़ रुपये पर आ गया है. जो ग्राहक आरबीआई के बजाए कंपनी की पुनर्गठन योजना का चयन करेंगे, उन्हें लाभ होगा क्योंकि ऐसे मामलों की जानकारी सिबिल को नहीं दी जाएगी.

SBI खाताधारकों के लिए खुशखबरी, ATM कार्ड गुम होने पर मिलेंगे 4 लाख रु. |  Special facility on SBI ATM Card holder, ATM card holders can get insurance  upto Rs 20 lakh! - Hindi Oneindia

यह एक तरह से मोराटोरियम जैसी ही सुविधा है. लेकिन मोराटोरियम में आपको 3 महीने की दो बार सुविधा दी गई थी. यानी आपको 6 महीने की पूरी ईएमआई 6 महीने में ही देनी थी. आप चाहें तो दो महीने की साथ में दे सकते हैं. लेकिन रिस्ट्रक्चरिंग में ऐसा नहीं है. यहां आप अपनी समय सीमा को बढ़वा सकते हैं और वह लंबे समय तक बढ़ सकती है. आपकी ईएमआई पूरे साल के लिए एक समान बंट जाएगी. रिस्ट्रक्चरिंग से यह फायदा है कि आपका लोन एनपीए नहीं होगा. आपकी क्रेडिबिलिटी सही रहेगी. बैंक आपसे वसूली नहीं करेगा.

Related Articles

Back to top button